
Bigg Boss 14 के इस इविक्टेड सदस्य की आ रही है वेब फिल्म, घर से बाहर निकलते ही मिला काम
Big Boss 14: शो से बाहर निकल चुके निशांत फिलहाल कारगिल में 'एलएसी' नामक इस परियोजना के लिए शूटिंग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में शामिल हुए प्रतिभागी निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) की एक वेब फिल्म आ रही है. इस आगामी परियोजना में वह आर्मी अफसर के किरदार में दिखाई देंगे. शो से बाहर निकल चुके निशांत फिलहाल कारगिल में ‘एलएसी’ नामक इस परियोजना के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
Also Read:
- Nishant Singh Malkhani Accident: नए साल पर बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह का हुआ एक्सिडेंट, बोले 'मां के आशीर्वाद से मैं ठीक'
- शार्दुल पंडित ने अपने इविक्शन को लेकर किया ये खुलासा, फैन्स ने उठाया फिक्सिंग का सवाल
- Big Boss 14: गौहर खान ने की राहुल वैद्य की खूब तारीफ, ट्वीट कर कहा- वह एक सोलो प्लेयर है...
नितिन कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में निशांत कहते हैं, “इसकी कहानी गलवान घाटी में एक फ्रंटलाइन सैनिक पर केंद्रित है. चीनी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और यह जवान विपक्षी सेना को काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”
View this post on Instagram
वह आगे कहते हैं, “मैं एक आर्मी अफसर की भूमिका निभा रहा हूं और यह किरदार काफी देशभक्ति वाला है. वह देश के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहता है और दुश्मनों के साथ भिड़ने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है. यह एक दुस्साहसिक चरित्र है, जिसे मौत से बिल्कुल डर नहीं लगता है और वह एक आदर्श भारतीय सेना अफसर है. भारतीय सेना के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है और एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें