
BiggBoss13 : ट्विटर पर इस ऐक्टर को मिला इस सीजन का 'एंटरटेनर' का टैग
BiggBoss13 का सीजन जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे स्टोरी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.

मुंबईः इस बात को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब सिद्धार्थ शुक्ला को उनके गुस्से और लड़ाईयों की वजह से ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब दिया गया था हालांकि अब इस प्रतिभागी का नया रूप सबके सामने आ रहा है, जिसकी वजह से वह वर्चुअल दुनिया में हैशटैगएंटरटेनरसिड बन गए हैं बीते सप्ताह, सिद्धार्थ को शहनाज गिल, पारस छाबरा, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के साथ शानदार पल बिताते हुए देखा गया था इस वजह से उन्हें काफी सराहा जा रहा है
Also Read:
हाल ही में एक बीबी कॉमेडी क्लब टास्क में सिद्धार्थ ने मजाकिया अंदाज में रश्मि देसाई, मधुरिमा और विशाल संग काफी मस्ती की और दर्शकों का मनोरंजन किया उनके इस अंदाज ने वास्तव में दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके बाद उन्हें हैशटैगएंटरटेनरसिड का टैग मिला
.@writerharsh ki training aur @Pparitosh1 ke zabardast opening ke baad humaare contestants phekenge kuch roast comedy ke bombs! 💣
Tune in tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/wMo2sJpnOs — Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2020
Bigg Boss-13: सलमान खान ने शहनाज से घर छोड़ने को कहा, लगीं रोने, फिर…
‘बिगबॉस’ के प्रतिभागी रह चुके विंदु दारा सिंह ने पोस्ट किया, “हैशटैगएंटरटेनरसिड-सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने एक बार फिर से 10 लाख ट्रेंड को पूरा कर लिया है 10वीं और 11वीं बार हमने 10 लाख ट्रेंड की उपलब्धि पा ली है साथ ही 20 लाख और 30 लाख ट्रेंड की भी ‘बिगबॉस’ के इतिहास में किसी भी प्रतिभागी के लिए लाखों के ट्रेंड में यह संख्या सर्वाधिक है”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें