बिग बॉस की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 का विनर घोषित कर दिया गया. शिल्पा ने बहुत ही सीधे तरीके से गेम को खेला. उन्हें जो अच्छा लगा वही किया. शायद इसी वजह से उन्हें घर के सदस्यों ने मां का दर्जा भी दिया. बता दें 14 जनवरी को हुए बिग बॉस के फिनाले में लाइव वोटिंग भी की गई जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. पुनिश के घर से बाहर हो जाने के बाद विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे में कड़ा मुकाबला था. विकास गुप्ता को शो के अंत में सबसे कम वोट मिले जिसकी वजह से वे बाहर हो गए. अब टक्कर थी हिना और शिल्पा के बीच.फाइनली शिल्पा को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम बिग बॉस का ताज किया. शिल्पा को 50 लाख रूपए इनाम में मिले हैं. वहीं हिना खान रनर अप रही. विकास दूसरे रनर अप रहे. Also Read - सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड के साथ शेयर की पगड़ी पहने हुए की फोटो, शेरा के लिए लिखी ये खास बात
Also Read - Breaking News! सलमान खान ने मानी थिएटर मालिकों की बात, इस ईद पर ही रिलीज़ होगी 'राधे'
Also Read - सलमान खान ने बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ को किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि