क्या शिल्पा शिंदे पर बिग बॉस की जीत का नशा अभी तक उतरा नहीं है? उनके सवाल सुनकर तो ऐसा ही लगता है. दरअसल, बिग बॉस सीजन 11 में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुए सब्यासाची सत्पथी के बर्थडे के मौके पर रविवार रात को एक पार्टी रखी गई थी. जिसमें शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनित शर्मा और भी कई कंटेस्टेंट को इनवाइट किया गया.बिग बॉस के घर में भले ही सभी एक दूसरे के दुश्मन बने हों लेकिन बाहर आकर सबने एक दूसरे से दोस्ती का हाथ मिला मिलाया. पार्टी के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने के मिला. सभी लोग गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिले. लेकिन शिल्पा शिंदे के सवाल ने सबको हैरान कर दिया.Also Read - विकास गुप्ता ने राखी सावंत को ऐसे उठाया गोद में, म्यूजिक वीडियो लॉन्च पार्टी में हुई खूब मस्ती- VIDEO
Also Read - Shilpa Shinde से लेकर...इन टीवी सेलेब्स की सगाई के बाद टूटी शादी, बिखर गया रिश्ता, देखें पूरी लिस्ट- VIDEO
Also Read - Bisexual विकास गुप्ता ने अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा, 'बालिका वधू' फेम Pratyusha Banerjee को कर चुके हैं डेट
हुआ यूं, पार्टी में जब मीडिया ने शिल्पा से विकास के बारे में सवाल किया तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? उनके पीछे विकास गुप्ता भी ये बात सुनकर हंस पड़े. हालांकि शिल्पा ने ये बात मजाकिया अंदाज में की थी. देखिए वीडियो-