
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा का हाउस से निकलना तय! जानें क्या है पूरा माजरा
बिग बॉस 2018 के इस सीजन के सबसे चर्चित चेहरे के रूप में गजल सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) का नाम सामने आया है.

बिग बॉस 2018 के इस सीजन के सबसे चर्चित चेहरे के रूप में गजल सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) का नाम सामने आया है. वह अपने बेहद खूबसूरत युवा जोड़ीदार जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के कारण चर्चा में रहे हैं. बिग बॉस के हाउस में उनके एंटर करने करने के पहले दिन से ही उनकी चर्चा हो रही है. अनूप जलोटा के फैन्स और फॉलोवर्स को भरोसा नहीं हो रहा था कि जसलीन मथारू उनकी जोड़ीदार हैं. जो भी, लेकिन अब एक और चर्चा जोरों पर है. वह यह कि अनूप जलोटा का इस शो से समय से पहले बाहर निकलना तय है.
Also Read:
दरअसल, मीडिया को अमेरिका में होने वाले एक कंसर्ट का आमंत्रण हाथ लगा है. चौकाने वाली बात यह है कि इस आमंत्रण में अनूप जलोटा का नाम है. यह एक फंडरेजर शो है और इसमें अनूप जलोटा को भाग लेना है. यह कंसर्ट 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलीफोर्निया में आयोजित है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अनूप जलोटा उस वक्त तक शो से बाहर आ जाएंगे.
इस बारे में इंडिया टुडे ऑनलाइन ने अनूप जलोटा से बात की है. इसमें गजल सम्राट ने कहा है कि उनका कंसर्ट है और वह चाहते हैं कि उनको बिग बॉस शो से उन्हें समय से पहले ही बाहर कर दिया जाए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह मानते हैं कि वह बिग बॉस के घर में एक माह तक रहेंगे और इन दिनों को वह खूब इंज्वाय करेंगे.
इस शो के शुरू हुए 11 दिन हो चुके हैं और बिग बॉस के घर काफी चीजें बाहर आ चुकी हैं. लग्जरी बजट टास्क हो या फिर गपशप का सेशन, बिग बॉस का यह सीजन अपने फैन्स का भरपूर इंटरटेनमेंट करवा रहा है. अनूप जलोटा पंजाब के शाम चौरासी घराना से हैं. उनका जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में 29 जुलाई 1953 को हुआ था. उनके पिता पुरुषोत्तम दास जलोटा जानेमाने भजन गायक थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें