बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज का सफर बेहद दिलचस्प रहा. उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिनाले तक लोगों को उम्मीद थी कि वे शो वही जीतेंगे. लेकिन बाद में पासा पलट गया. हालांकि ट्रॉफी जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला भी कोई कम स्ट्रॉंग केंडिडेट नहीं थे. शो के खत्म होने के बाद अब सब अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गए हैं. जहां एक तरफ पारस छाबड़ा और शहनाज को एक टीवी शो करने का मौका मिला वहीं खबर है कि करण जौहर आसिम को अपनी फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं. इसमें उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को मौका देने की बात है. हालांकि इस बारे में कोई आधारिक सूचना नहीं है. Also Read - Kareena Kapoor के दूसरे बेटे के लिए इतना बड़ा गिफ्ट लेकर पहुंचे Karan Johar, देखें Viral Video
Also Read - Bigg Boss फेम Asim Riaz-Himanshi Khurana का रिलेशनशिप इन रास्तों से होकर गुजरा है, जानिए इस लवबर्ड की प्रेम कहानी
बता दें, शो के फिक्स होने पर आसिम ने स्पष्टीकरण देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, “कुछ भी ऐसा नहीं है. फिक्स कुछ भी नहीं होता..दर्शकों के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं और वो (सिद्धार्थ) भी जीता है. इसलिए फिक्स कुछ नहीं है..यही सच है. जो है सामने है तो ऐसा कुछ भी नहीं था.”