Bigg Boss 13 Finale: टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बन बए हैं. टॉप दो में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला ने जगह बनाई थी. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता घोषित किया गया. बता दें कि टॉप फाइनलिस्ट में असीम रियाज, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला पहुंचे थे. Also Read - अरे ये क्या! सलमान खान को इग्नोर कर शहनाज़ गिल ने चुना सिद्धार्थ शुक्ला को, गजब है प्यार.. देखें Viral Video
Also Read - ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'शेर सिद्धार्थ शुक्ला', वो अकेला ही काफी है इन जैसे चूजों के लिए....
बिग बॉस ने 15 मिनट के लिए खोली वोटिंग लाइन
टॉप दो में पहुंचे वाले असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बिग बॉस ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोलीं, जिसमें दर्शकों ने अपने पसंदीदी कंटेस्टेंट को अपना वोट किया, जिसमें बाद बिग बॉस ने विजेता की घोषणा की. बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद बिग बॉस को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया.
एक करोड़ ईनामी राशि
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बिगबॉस के शो में विजेता को इतनी बड़ी रकम दी गई. इससे पहले भी बिग बॉस के कई सीजन में ईनाम के रूप में एक करोड़ रुपये दिए गए थे. बिगबॉस के पहले पांच सीजन में विजेताओं को एक करोड़ रुपये ईनाम में दिए गए थे.