‘बिग बॉस 13 रविवार का एपिसोड यानी ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार देखने को मिला. ‘वीकेंड का वार’ के दौरान बिग बॉस के घर में शिल्पा शेट्टी गेस्ट के रूप में नज़र आईं. शो में शिल्पा अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निक्कमा’ का प्रमोशन करती आईं. इस दौरान शिल्पा और सलमान के बीच कई मजेदार टास्क भी देखने को मिले. अब सोशल मीडिया पर सलमान और शिल्पा का मस्ती भरा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ पर परफॉर्म करते नजर आते हैं. Also Read - बिग बॉस के बाद अब इस TV शो में दिखेगा सलमान खान का जलवा, बने ब्रांड एंबेसडर, पोस्टर हुआ VIRAL
जिसके बाद शिल्पा भी मज़ेदार अंदाज़ में सलमान खान का साथ देती दिखती हैं. इसी दौरान शिल्पा सलमान की फिरकी लेते हुए कहती हैं कि शादी करके देख लो. शिल्पा आगे कहती हैं कि फिर देखना असली लुटना क्या होता है… फिर सलमान मज़ाक में ही जोर-जोर से रोने लगते हैं. इसके बाद सलमान, अभिमन्यु दसानी के साथ मिलकर ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर भी डांस करते हैं.