Top Recommended Stories

Abhinav Shukla ने Bigg Boss 14 के फिनाले से पहले की 'Pawri', Video शेयर कर बताया विजेता

Bigg Boss 14 Abhinav Shukla Share A Pawri Video And Announce Winner Name: अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने वीडियो शेयर कर बताया कौन होगा बिग बॉस का विजेता.

Updated: February 19, 2021 3:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 14, Abhinav Shukla, Pawri Hori Hai, Rubina Dilaik, Bigg Boss 14 Grand Finale, Bigg Boss 14 finale week

Bigg Boss 14 Abhinav Shukla Share A Pawri Video And Announce Winner Name: बिग बॉस हाउस (Bigg Boss ) से हाल ही में बाहर आए अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों सोशस मीडिया  पर जमकर अपना समय बिता रहे हैं. जहां पर हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के लिए शुक्रिया वीडियो शेयर किया था. वहीं अब उन्होंने Pawri Viral Video पर एक मजेदार वीडियो बनाया है जो जमकर वायरल हो रहा है.

Also Read:

जैसा की आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से ‘Pawri Ho Rahi Hai’ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब इस वीडियो पर अभनिव शुक्ला ने अपना तड़का दिया है और एकख मजेदार वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)  ‘पारी हो रही है’ पर अपने अंदाज में बनाया है औऱ शेयर किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

अभनिव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इस वीडियो में कहा है कि, ‘ये मैं हूं, ये मेरा सेब है औऱ ये बिग बॉस की विनर है.’ बता दें कि इस दौरान अभिनव अपनी पत्नी रूबीना की तस्वीर की तरफ इशारा करते हैं और उन्हें विनर बताते हैं. बिग बॉस 14 का फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) 21 फरवरी को होने जा रहा है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), राखी सावंत (Rakhi Sawant), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और अली गोनी (Aly Goni) फिनाले में पहुंच चुके हैं और इनमें से ही एक विनर होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 3:49 PM IST

Updated Date: February 19, 2021 3:50 PM IST