
Bigg Boss 14: अली गोनी ने विकास पर लगाए गंभीर आरोप, सलमान के आगे रो पड़े ‘मास्टरमाइंड' हाथ जोड़कर कहा अब बस...
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में अली गोनी ने विकास गुप्ता पर कई सारे आरोप लगाऐ और इस दौरान विकास सलमान ने माफी मांगते हुए उठकर चले जाते हैं.

‘बिग बॉस’ 14 में कल वीकेंड का वार खत्म हो गया, इस हफ्ते सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सलमान इस दौरान रुबिना औऱ जैस्मिन समेत कई सारे घरवालों पर गुस्सा करते हैं. वीकेंड के वार पर सलमान खान एंट्री करते हैं और घरवालों के झगड़े को लेकर बात करते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने राखी सावंत और विकास गुप्ता को नीचा दिखाने के लिए पूरे घरवालों को फटकार लगाई. वहीं इस हफ्ते अली गोनी और विकास के बीच भी जमकर बहस होती है.
Also Read:
स्मीन भसीन और निक्की तंबोली पर सलमान का गुस्सा सबसे ज्यादा फूटा, इसके बाद अली पर भी सलमान ने अपनी नाराजगी जाहिर की. सलमान ने अली से पूछा कि विकास गुप्ता के लिए उनका बर्ताव इतना खराब क्यों है, इसके पीछे क्या वजह है. इस पर अली ने कहा कि जब भी वो विकास को देखते हैं तो फ्रस्टेटेड महसूस करते हैं, क्योंकि विकास ने उनके और जैस्मिन के बारे में बाहर काफी कुछ झूठ बोला. इसके बाद अली ने विकास को अनफॉलो कर दिया और उनसे दूरी बना ली है.
View this post on Instagram
विकास इन बातों से इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि वह घर में अपने ऊपर लगाए गए इल्जाम से परेशान हो चुके हैं. अली और विकास के बीच बहस होती रहती है,अली की बातों को सुनकर विकास सलमान खान के हाथ जोड़ते हुए रोने लगते हैं और थोड़ी देर के लिए वो बाहर चले जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें