रिेएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों हर दिन नई कहानी देखने को मिल रही है. ऐसे में शो में और अधिक तड़का लगाने के लिए मेकर्स शो में धमाका करने वाले हैं. दरअसल आने वाले दिनों में शो में कुछ खास मेहमानों की एंट्री होने वाली है जिनको देखकर घरवाले काफी इमोशनल हो जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये साफ है कि घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार की एंट्री होने वाली है जिसे देखकर हर कोई बेहद इमोशनल हो जाता है.Also Read - Nikki Tamboli दूसरी बार हुईं Covid-19 पॉजिटिव, सांस नहीं ले पा रही थीं एक्ट्रेस
Also Read - Nikki Tamboli को दिल तोड़ने वाली रानी क्यों कहने लगे हैं फैंस? Video पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताई वजह
एजाज खान से मिलने उनके छोटे भाई आते हैं, जिन्हें देख एजाज खान फफककर रोने लगते हैं. वहीं राहुल औऱ निक्की की मुलाकात उनकी मां से होती हैं. इस दौरान सारे घरवाले बेहद इमोशनल हो जाते हैं. अभिनव शुक्ला से मिलने उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सख्लानी आती हैं. वो अभिनव को कहती हैं तो आप अच्छा खेल रहे हो,इसके बाद रुबीना से कहती हैं, ‘रुबीना पर हम सबको गर्व है’ शिल्पा की बातें सुनकर रुबीना भावुक हो जाती हैं. Also Read - क्या उर्फी जावेद से कपड़े पहनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Nikki Tamboli, कटी-फटी जींस में दिए पोज़ लोग बोलें...
अली को वीडियो के जरिए उनके परिवार से मिलवाया जाता है जिन्हें देखकर अली बहुत भावुक हो जाते हैं और ये देखकर जैस्मिन भसीन भी भावुक हो जाती हैं. अली अपनी बहन के बच्चों के देखकर बहुत भावुक होते हैं औऱ साथ ही उनकी बहन उनके और जैस्लिन के रिश्ते को मंजूरी भी दे देती हैं.