Eijaz Khan Meet ladylove Pavitra Punia: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जोड़ी एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को एक दूसरे का मिलने का मौका मिल ही गया. बिग बॉस में शुरु हुआ इनका प्यार बाहर की दुनिया में भी कायम हैं. भले ही ये दोनों इस वक्त ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में ना हो लेकिन इनका प्यार चरम पर है औऱ दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई इस कपल का दिवाना हो गया है. Also Read - Eijaz Khan-Pavitra Puniya में हौले-हौले हो गया है प्यार, इस रोग की कोई दवा नहीं
जैसा की आप जानते हैं कि एजाज खान (Eijaz Khan) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर से बार जा चुके हैं. दरअसल एजाज किसी फिल्म की शूटिंग के लिए घर से बेघर हुए हैं. ऐसे में एजाज इस दौरान पवित्रा के साथ भी वक्त बिता रहे हैं. एजाज अपने औऱ पवित्रा के रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं औऱ इसलिए वो पवित्रा के साथ अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं. Also Read - बुरी तरह फंस गईं राखी सावंत, इस मामले में 'ड्रामा क्वीन' के खिलाफ दर्ज हुई FIR
ऐसे में अब खान साहब (Eijaz Khan) अपने प्यार पवित्रा से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं, जहां से इस कपल की एक बेहद रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में एजाज स्माइल कर रहे हैं. वहीं पवित्रा भी काफी खुश लग रही हैं. इस तस्वीर में पवित्रा पुनिया एजाज खान के पीछे बैठी हुई नजर आ रही हैं और दोनों इसमें बेहद खुश नजर आ रहे हैं. Also Read - Bigg Boss 14 जीतने के बाद सामने आया Rubina Dilaik का बोल्ड अवतार, बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा- Photo
दोनों की ये कोजी फोटो जमकर वायरल हो रही है. दोनों के फैन्स इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि एजाज का परिवार उनके इस रिश्ते पर मुहर लगा चुका है, ऐसे में अब देखना है कि आखिर ये कपल का प्यार किस मोड़ तक जाता है.