
BB14: राहुल वैद्य ने SEX और महिलाओं को लेकर किया था 'भद्दा' ट्वीट, इस एक्स कंटेस्टेंट ने लगाई फटकार
Bigg Boss 14: राहुल का एक पुराना ट्वीट इस वक़्त खूब वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है.

नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है. शो के मौजूदा सीजन (Bigg Boss 14) में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का नाम उभर कर आया है. अपने बेबाक अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले राहुल एक बार फिर चर्चा में है मगर इस बार एक अजीब सी वजह ने उन्हें घेर लिया है. दरअसल राहुल का एक पुराना ट्वीट इस वक़्त खूब वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है.
Also Read:
एक फैन ने राहुल वैद्य के पुराने ट्वीट को शेयर किया था. जिसमें लिखा हुआ है कि, ‘किसी महिला को मारने का कोई बहाना नहीं है. जब तक कि आप उसे सेक्स के दौरान उसके एस पर थप्पड़ ना मारे.’ इस ट्ववीट पर जैसे ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डाएंड्रा सोरेस (Diandra Soares) की नज़र पड़ी उन्होंने राहुल की क्लास लगा दी.
Someone should slap him first before sex !!!!!!! https://t.co/TRx0MAhRYJ
— Diandra Soares (@diandrasoares13) January 18, 2021
डाएंड्रा ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘कोई इसे मारे सेक्स करने से पहले’. बता दें कि बिग बॉस 13 में दोबारा एंट्री लेने वाले राहुल वैद्य घर के अंदर भी अक्सर लोगों के निशाने पर होते हैं.
View this post on Instagram
रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली जैसे कंटेस्टेंट से राहुल की खूब कहा सुनी भी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें