
Bigg Boss 14 Finale: Jasmin Bhasin-Aly Goni ने पानी में किया रोमांटिक डांस, देखें Viral Video
Bigg Boss 14 Finale Jasmin Bhasin-Aly Goni Dance: जैस्मिन भसीन और अली गोनी का एक रोमांटिक वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Bigg Boss 14 Finale Jasmin Bhasin-Aly Goni Dance: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) बिग बॉस (Bigg Boss) में एक ऐसी जोड़ी बनकर सामने आए हैं जो हर किसी को बेहद पसंद आ रही है. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की दोस्ती से लेकर प्यार तक का सफर हर किसी को बेहद भा रहा है. बात करें तो खुद सलमान खान (Salman Khan) भी इस कपल के फैन हैं. जिस हफ्ते जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) घर से बेघर हुई थी उस वक्त सलमान भी बेहद इमोोशनल हो गए थे.
Also Read:
- 'बॉलीवुड डायरीज' फेम Salim Diwan ने बयां की अपनी स्ट्रगल स्टोरी, बोले- 'चमकेग वही, जो मेहनत करेगा'
- John Wick Chapter 4 : रिलीज वाले दिन ही 'जॉन विक चैप्टर 4' को लगा झटका, HD में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
- 'मैंने सैफ से उस समय शादी की, जब कोई एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती थी', जानें करीना कपूर ने क्यों कही ये बात ?
ऐसे में अब जब आज बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने फिनाले के सफर पर है तो ऐसे में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) घर में आखिरी बार जोड़ी के तौर पर देखे जाएगें और एक बेहद रोमांटिक डांस दोनों के बीच देखने को मिलेगा. इस कपल का एक रोमांटिक वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों का लुक देखने लायक है. बिग बॉस 14 के फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) में काफी कुछ देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
अली गोनी (Aly Goni) जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है और दोनों बारिश में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें