
Bigg Boss 14 Voting Trends: Rahul Vaidya को पछाड़, Rubina Dilaik को मिली भारी वोटों से जीत?
Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES and Voting Trends Rubina Dilaik defeat rahul vaidya with a huge margin- बिग बॉस 14 के फिनाले में कुछ वक्त ही बाकी हैं.

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES and Voting Trends Rubina Dilaik defeat rahul vaidya with a huge margin– बिग बॉस 14 (Bigg boss 14) के फिनाले में कुछ वक्त ही बाकी हैं. इसी बीच लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि आखिर जीत किसकी होगी. घर में राहुल की सोलो गेम को भी लोगों ने बहुत पसंद किया. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है.
Also Read:
वहीं रूबीना भी कलर्स का जाना माना चेहरा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आ रहे वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो राहुल की जगह रूबीना दिलैक को लोगों ने दिल खोलकर वोट दिए हैं. मामला दो चार वोट का नहीं बल्कि दोनों के बीच करीब 50% का अंतर है. अब ये ट्रेंड्स कितने सही होंगे इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Exlusive #TheKhabri Percentage
Closing Voting trend, as it was getting close in last few days#RubiHolics came back in last day and showed the power 👇👇👇https://t.co/YDfsrd9Nxt — The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2021
बता दें, बिग बॉस 14 के दौरान राखी ने खूब नाम कमाया है. अपने चुलबुले अंदाज़ से हर किसी का दिल जीतने वाली राखी ने मोटी रकम लेकर शो को अलविदा कह दिया. मगर इसी के साथ लोगों के लिए अली गोनी का इविक्शन एक झटका है. बताया जा रहा है कि कम वोटों के आधार पर अली को इविक्शन का रास्ता देखना पड़ा है. अली के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें