
Bigg Boss 14 Finale Live Updates: अब Nikki Tamboli हुईं बाहर, Rubina Dilaik-Rahul Vaidya बन गए टॉप 2 फाइनलिस्ट
Bigg Boss 14 Finale Live Updates: अब खबर आ रही है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli Evicted) फिनाले से पहले इविक्ट हो गई हैं.

Bigg Boss 14 Finale Live Updates: बिग बॉस 14 का आज फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) है और हर तरफ इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब तक फिनाले नाईट में टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है. राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और रुबीना दिलाइक मौजूदा सीजन के टॉप 3 फाइनलिस्ट थे मगर अब हमें टॉप 2 का भी पता चल गया है. जी हां अब खबर आ रही है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli Evicted) फिनाले से पहले इविक्ट हो गई हैं.
Also Read:
- अपने भाई की मौत के ग़म से निकलने की कोशिश कर रही हैं निक्की तंबोली, कहा- बड़ी मुश्किल से बीते दो साल
- Nikki Tamboli Fitness Mantra: रात को सोने से पहले ग्रीन टी और....जानें क्या है निक्की तंबोली की फिटनेट का राज
- Nikki Tamboli Bold video: निक्की तंबोली को बोल्ड ड्रेस में देख लोगों ने भरी आहें, संभलना ज़रा! कहीं जान न निकल जाए
Exclusive and Confirmed
One more Contestant eliminated We have got top 2 now 👇👇👇👇https://t.co/6ILKiNPzve — The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2021
दी खबरी के अनुसार निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अब घर से बेघर हो गई हैं. ऐसे में राहुल और रुबीना साफ तौर से टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं. फैन्स के लिए इस टॉप 2 का खुलासा यकीनन शॉकिंग नहीं था मगर फिर भी अब क्लियर हो गया है कि ट्रॉफी के पास राहुल और रुबीना हैं.
बता दें कि राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर शो को अलविदा कह दिया और अली गोनी को कम वोटों के आधार पर इविक्ट कर दिया गया है. आप यह भी जान लें कि ताज़ा ट्रेंड्स के अनुसार रुबीना, राहुल से आगे निकलते हुए नज़र आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें