Top Recommended Stories

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES: शादी के दिन राहुल वैद्य आखिर घोड़ी क्यों नहीं चढ़ेंगे? क्या है वजह?

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES rahul vaidya marriage with disha parmar says will not ride horse on wedding day video viral: बिग बॉस 14 के फिनाले में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. लोगों की निगाहें राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक पर टिकी हैं कि इस बार का विनर कौन घोषित होने वाला है.

Published: February 21, 2021 7:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Bigg Boss 14, finale LIVE UPDATES, rahul vaidya, marriage, disha parmar, ride horse, rahul and disha, wedding day, video viral, bigg boss finalist,Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
Bigg Boss 14, finale LIVE UPDATES, rahul vaidya, marriage, disha parmar,

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES rahul vaidya marriage with disha parmar says will not ride horse on wedding day video viral: बिग बॉस 14 के फिनाले में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. लोगों की निगाहें राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक पर टिकी हैं कि इस बार का विनर कौन घोषित होने वाला है. उससे पहले कुछ मजेदार घर के सदस्यों के कुछ मजेदार किस्से हैं जो फैंस जानना चाहते हैं. राहुल ने राखी को अपनी शादी के बारे में बात करने के दौरान एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. राहुल ने कहा, बचपन से हम अपने मामा की शादी में घोड़े पर बैठे हैं. कभी सोचा नहीं था कि हमें भी वैसा एक्सपीरियंस करना पड़ेगा.

Also Read:

इसी बीच राखी पूछती है. तू घोड़े पर आएगा? राहुल ने कहा कि उन्हें घोड़े पसंद नहीं. वे घोड़े पर नहीं आएंगे. राहुल ने बताया कि एक बार वो चंडीगढ़ में शो कर रहे थे. शादी का ही कोई शो था. आर्गेनाइज़र ने कहा कि मेरी एंट्री घोड़े पर ही स्टेज पर होगी. सब तैयारी हो गई. जैसे ही नाम अनाउंस हुआ. सब पूछने लगे घोड़ी कहां है…घोड़ी कहां है. देखा तो घोड़ी घास खाने गई है. जैसे तैसे घोड़ी को लाया गया. अब घोड़ी इतनी ऊंची. मुझे भी ऊंचाई पर चढ़ाया गया. बस! उस दौरान मेरे पैर की नस खींच गई. उसके बाद मैंने डिसाइड किया कभी घोड़ी पर नहीं चढ़ूंगा.

बता दें, खबर है कि हमें बिग बॉस 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने 14 लाख रुपए लेकर शो को अलविदा कह दिया और अली गोनी (Aly Goni) को कम वोटों के आधार पर एविक्ट कर दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 7:44 PM IST