Top Recommended Stories

Bigg Boss 14 Finale Live Updates: Rakhi Sawant 14 लाख रुपए लेकर हुईं फिनाले से बाहर, Aly Goni भी रेस से आउट

Bigg Boss 14 Finale: राखी सावंत (Rakhi Sawant quit show after taking 14 lakh rupees) ने 14 लाख रुपए लेकर शो को छोड़ दिया है.

Published: February 21, 2021 7:44 PM IST

By Faizan Anjum

Bigg Boss 14 Finale Live Updates: Rakhi Sawant 14 लाख रुपए लेकर हुईं फिनाले से बाहर, Aly Goni भी रेस से आउट
राखी सावंत और अली गोनी 

Bigg Boss 14 Finale: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले से पहले हुए शॉकिंग इविक्शन ने हर किसी को चौंका दिया है. खबर आई है कि अली गोनी (Aly Goni) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिनाले की रेस से अब बाहर हो चुके हैं. ऐसे में बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के नज़दीक राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) खड़े हैं. खबरों के मुताबिक राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर शो को छोड़ दिया है.

Also Read:

बिग बॉस 14 के दौरान राखी ने खूब नाम कमाया है. अपने चुलबुले अंदाज़ से हर किसी का दिल जीतने वाली राखी ने मोटी रकम लेकर शो को अलविदा कह दिया. मगर इसी के साथ लोगों के लिए अली गोनी का इविक्शन एक झटका है. बताया जा रहा है कि कम वोटों के आधार पर अली को इविक्शन का रास्ता देखना पड़ा है. अली के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

बता दें कि दी खबरी के अनुसार यह बात सामने आई कि राहुल, निक्की और रुबीना शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के विनर का नाम रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के तौर पर देखा जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 7:44 PM IST