Top Recommended Stories

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES: सलमान ने Sonali Phogat को कहा Jasmine की सौतन, हैरान हुए Aly Goni

Bigg Boss 14 Grand Finale 2021 LIVE UPDATES: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले शुरू हो चुका है. इस बार माधुरी दीक्षित ने घर के सदस्यों का परिचय कराया.

Published: February 21, 2021 9:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES salman says Sonali phogat sautan of Jasmine bhasin
Bigg Boss 14 finale LIVE UPDATES salman says Sonali phogat sautan of Jasmine bhasin

Bigg Boss 14 Grand Finale 2021 LIVE UPDATES: बिग बॉस 14 (Bigg Boss) का फिनाले शुरू हो चुका है. इस बार माधुरी दीक्षित ने घर के सदस्यों का परिचय कराया. बेघर हुए सदस्य भी हमेशा की तरह शो में शामिल हुए. हंसी-मजाक का दौर शुरू हुआ. सलमान खान पूरे फॉर्म हैं.

Also Read:

जब अली का परिचय हुआ तो जाहिर है जैस्मिन का नाम कैसे नहीं आता. और जब जैस्मिन और अली का नाम आया तो वहीं बैठी सोनाली फोगाट को सलमान खान ने जैस्मिन की सौतन कह दिया. जिसे सुनकर अली गोनी भी झेंप गए.

बता दें, घर में जैस्मिन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी से प्यार का इजहार कर सोनाली सुर्खियों में आ गई थी. सोनाली ने घर के सदस्यों के सामने अपने दिल का इजहार करते हुए बताया कि अली उनके लिए खास हैं. उन्हें अली से प्यार हो गया है. घर से बाहर आने के बाद टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घर में उनके साथ भेदभाव हुआ है.

अली के बारे में सोनाली ने बात करते हुए बताया कि अगर मैंने कहा कि मुझे अली को देखना पसंद है. उससे बात करना पसंद है. इस बारे में मेरी घर पर भी बात हुई है. बेटी से भी बात हुई है. उनका ऐसा बिल्कुल भी सोचना नहीं था कि किसी को पसंद करना कोई बुरी बात है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 9:54 PM IST