
Bigg Boss Finale Promo: Rakhi Sawant ‘परदेसिया ये सच है पिया’ पर मटकाएंगी कमर, Rahul-Rubina दिखाएंगे 'टशन'
Bigg Boss Finale Promo: फिनाले में बिग बॉस 14 के फिनाले पर अपने लटके-झटकों से स्टेज हिलाती दिखेंगी राखी सावंत. राहुल और रुबीना भी दिखाएंगे जलवा.

Bigg Boss Finale Promo Rakhi To Rubina Here Are Some Dance Performance For Finale: आज यानि की रविवार 21 फरवार को बिग बॉस 14 (Bigg Boss Finale) का फिनाले होने वाला है, ये ताज किसके सर पर सजेगा ये खुलासा रात तक हो जाएंगे. लेकिन हर बार की तरह फिनाले से पहले घरवाले दर्शकों का आखिरी बार मनोरंजन करते हुए दिखाई होंगे. घरवाले अपनी सारी दुश्मनी भुलकर आखिरी बार एक साथ नजर आएंगे और इस बार डांस का मुकाबा देखने को मिलेगा.
Also Read:
मेकर्स ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) की डांस परफॉर्मेंस का प्रोमो कुछ देर पहले ही रिलीज किया है, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर डाला है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस प्रोमो वीडियो में परदेसिया तूने ये क्या किया गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और फिनाले में इनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन उसके पहले ये दोनों का डांस आपको दिवाना बना देगा.बिग बॉस 14 का फिनाले आज रात को टेलीकास्ट किया जाएगा और वोटिंग लाइन्स 12 बजे दोपहर तक ही खुली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें