Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: फिनाले से पहले Nikki-Rubina के बीच हुई लड़ाई, Rajkumar Rao घर में लेकर आएंगे नया मेहमान

Bigg Boss 14 Finale Week Rubina-Nikki Fight And Raj Kumar Surprise Housemate: घर में एक बार फिर से आपस में लड़ पड़ेंगे घरवाले, राजकुमार राव लेकर आएंगे Surprise

Published: February 19, 2021 2:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 14: फिनाले से पहले Nikki-Rubina के बीच हुई लड़ाई, Rajkumar Rao घर में लेकर आएंगे नया मेहमान

Bigg Boss 14 Finale Week Rubina-Nikki Fight And Raj Kumar Rao Surprise Housemate: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले अब महज 2 दिनों के अंदर है. रविवार को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कोई घरावाला नया विजेता बनकर सामने आएगा. ऐसे में घरवालों के साथ मनोरंजन करने आएंगी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) औऱ उनके पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) इसके साथ ही घर में आएंगे स्पेशल गेस्ट राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) घर में सबको एक तोहफा देंगे जो घरवालों के होश उड़ा देगा.

Also Read:

दरअसल राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) घर में आते ही कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका देने वाले हैं। ‘बिग बॉस 14 प्रोमो’ (Bigg Boss 14 Promo) में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) साफ कहते हुए दिख रहे हैं कि पांचों में से कोई भी बाहर नहीं जाएगा बल्कि किसी ने कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में आज जब भारत और हर्ष आएंगे तो वो घरवालों के साथ मिलकर हंसी मजाक करेंगे. साथ ही वो घरवालों का जमकर मजाक उड़ाएंगे. इस दौरान जब भारती और हर्ष ने घरवालों से एक दूसरे के बारे में सवाल पूछे तो जमकर हो हल्ला होने लगा. आप वीडियो में देख सकते हैं घरवाले पहले जमकर हसंते हैं. इसके बात रुबीना औऱ राहुल में जमकर बहस होती है. इसके बात अली गोनी जब निक्की से सावल करते हैं तो निक्की औऱ राखी के बीच बातों की लड़ाई हो जाती है. लेकिन इस दौरान निक्की औऱ रुबीना की लड़ाई भी देखने को मिलेगी जो हैरान करने वाली है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल भारती और हर्ष, रुबीना से निक्की तंबोली के बारे में पूछते हैं, तो रुबीना कहती हैं कि वह इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा कन्फ्यूज कंटेस्टेंट लगी हैं. ऐसे में रुबीना की ये बात सुनकर निक्की हैरान हो जाती है औऱ अपनी सीट से उठकर बोलती हैं, ‘अरे वो आपको लगा है तो आपकी प्रॉब्लम है.शो खत्म होने के बाद मैं आपके घर थोड़ी आऊंगी?’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 2:48 PM IST