Top Recommended Stories

Bigg Boss 14 Finale: क्या फिनाले में भी दिखेगा Rahul Vaidya-Aly Goni की दोस्ती का रंग? क्या कुछ है खास जानिए इस VIDEO में

Bigg Boss 14 Finale: बिग बॉस के हर सीजन में दोस्ती की मिसाल देखने को मिलती है.

Published: February 21, 2021 4:44 PM IST

By Faizan Anjum

Bigg Boss 14 Finale: क्या फिनाले में भी दिखेगा Rahul Vaidya-Aly Goni की दोस्ती का रंग? क्या कुछ है खास जानिए इस VIDEO में
राहुल वैद्य और अली गोनी

Bigg Boss 14 Finale: आज बिग बॉस 14 (BB 14) का फिनाले है. आज की रात खूब धमाल होने वाला है. लंबे वक़्त से चल रहे इस शो का विनर आज देश के सामने (Bigg Boss 14 Finale) होगा. फिनाले नाईट को लेकर दर्शकों के बीच खूब एक्ससाइटमेंट है. बिग बॉस के हर सीजन में दोस्ती की मिसाल देखने को मिलती है. इस बार भी राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अली गोनी (Aly Goni) के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली और इस दोस्ती को लोगों ने बेहद पसंद भी किया है. फिनाले के मौके (BB 14 Finale) पर राहुल और अली एक बेहतरीन डांस प्रेजेंट करने वाले हैं जिसमें उनकी बॉन्डिंग को दिखाया गया है.

Also Read:

बिग बॉस 14 के दो बेहतरीन खिलाड़ी अली और राहुल ने पूरे सीजन में एक दूसरे का बड़ी बेबाकी से साथ दिया है. कलर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती के रंग को दिखाया गया है. ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने पर होगा धमाकेदार डांस:

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि फिनाले नाईट में कई हस्तियों की एंट्री होने वाली है. नोरा फतेही, धर्मेंद्र, रितेश देशमुख, भारती सिंह, माधुरी दीक्षित जैसी कई हस्तियों का बिग बॉस के स्टेज पर जलवा होगा. बताते चलें कि फाइनलिस्ट में रुबीना दिलाइक (Rubina Dialik) राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अली गोनी (Aly Goni) निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 4:44 PM IST