
Bigg Boss 14: बिग बॉस से बाहर जाकर क्या अलग होंगे अभिनव-रुबीना! मीडिया ने कपल से पूछे तीखे सवाल...देखें वीडियो
Bigg Boss 14 Abhinav Rubina Relationship: बिग बॉस 14 में 'वीकेंड का वार' में घरवालों का सामना मीडिया के तीखे सवालों से होगा, रुबीना और अभिनव के रिश्ते पर आएगी आंच.

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 14 में आज ‘वीकेंड का वार’ होगा, ऐसे में इस बार सलमान नहीं बल्कि हर बार की तरह बाहर की जनता और कुछ मीडिया कर्मी घर में आएंगे और घरवालों से उनके खेल के बारे में और साथ ही बाकि चीजों पर सवाल करेंगे. ऐसे में कर्लस चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर जो प्रोमो जारी किया है उसमें एक ऐसा सवाल रुबीना और अभिनव से पूछा जाता है जिसे सुनकर दोनों के चेहरे का रंग उड़ जाता है.
Also Read:
- मौनी रॉय से लेकर हिना खान तक, इस साल टीवी की इन संस्कारी बहुओं ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकार्ड | Watch Video
- TV की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- डांस शो में Oops मोमेंट का शिकार हुईं रुबीना दिलाइक, फिर भी नहीं रूके कदम, नाचती रहीं..नाचती रहीं
दरअससल इस वीकेंड घर में मीडिया की भी एंट्री होगी जो घरवालों से तीखे सवाल पूछेगी और मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मीडियाकर्मी राहुल वैद्य से लेकर अभिनव और रुबीना से सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में एक पत्रकार ने अभिनव और रुबीना से पूछा कि क्या उन दोनों का रिश्ता केवल घर तक है और बाहर जाने के बाद दोनों अगर हो जाएंगे. ये सुनकर दोनों एक दूसरे की तरफ देखने लगते हैं औऱ उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है.
Kya aap taiyaar hain ek zordaar weekend ke liye jahan hoga entertainment, drama, emotion, aur action zabardast?
Toh dekhiye #BB14 aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect. pic.twitter.com/Z0YoQAhYI9 — ColorsTV (@ColorsTV) January 23, 2021
वहीं इस वीडियो में राहुल को भी तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनपर आरोप लगते हैं कि वो बेवजह रुबीना से झगड़ा करते हैं. साथ ही निक्की और देवोलिना के बीच सवालों को लेकर जमकर बहस होती है. हालांकि सवालों के बीच में घरवाले जमकर मस्ती भी करते हैं और खूब नाचा भी गाना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें