Bigg boss 14 Kinnar Bahu Rubina Dilaik look hot and sexy in bikini pics see her curvaceous body with abhinav shukla-छोटे परदे पर ‘किन्नर बहू’ के नाम से फेमस हुई रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में अपने जलवे दिखा रही है. साथ ही देखने को मिल रहा है उनके पति अभिनव शुक्ला के लिए उनका प्यार. जैसे ही घर का कोई सदस्य रुबीना को घेरने की कोशिश करता है या अपमान करने की कोशिश करता है तो अभिनव ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही रुबीना भी करती हैं जब अभिनव के साथ किसी की लड़ाई होती है. शो में अभिनव ने बताया कि शादी के बाद दोनों में मनमुटाव होने लगे थे. Also Read - Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर से इस हफ्ते बेघर होंगी सोनाली फोगाट, होगा शॉकिंग इविक्शन
उनके झगड़ों की खबरें घर से निकल कर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थीं. लेकिन बाद में बातचीत के जरिए दोनों ने इस मसले को सुलझा लिया. एक इंटरव्यू में अभिनव ने रुबीना के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें कोई व्यक्ति नापसंद हो सकता है लेकिन उनकी पत्नी कभी किसी की बुराई नहीं करती हैं. Also Read - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुनैना फौजदार ने कुछ इस तरीके से जताया पति के लिए प्यार, इश्क़ उफान पर
Also Read - आश्रम के 'बाबा निराला' ने बेहद रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश, शेयर की ऐसी तस्वीर कि...



रुबिना ने कहा कि उन्हें पहाड़ बेहद पसंद हैं. पहाड़ों पर मस्ती करना उनकी बड़ी और आखिरी ख्वाहिश होती है. पहाड़ों के बीच पहुंचकर तो रुबीना बच्ची ही बन जाती है.

रुबीना कभी बेहद बोल्ड नजर आती हैं तो कभी साड़ी पहनती हैं. वह सीरियल्स के जरिए हर घर में मशहूर हैं. वह शिमला की रहने वाली हैं और जब भी पहाड़ों से पहुँचती हैं तो खूब मस्ती करती हैं.

बता दें, ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में किन्नर बहू का किरदार निभाकर रुबीना दिलाइक को काफी लोकप्रियता मिली है. उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.

उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शिमला में शादी की.