Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: सलमान संग Mouni Roy जमकर लगाएंगी ठुमके, घरवाले खेलेंगे ये अजीबो-गरीबो खेल

Bigg Boss 14 Mouni Roy Will Dance With Salman Khan New Promo Release: बिग बॉस 14 के घर में आज मौनी रॉय की धमाकेदार एंट्री होने वाली है और दोनों मिलकर जमकर मस्ती करते हैं.

Updated: January 31, 2021 2:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

salman khan, salman khan weekend ka vaar, salman khan dances with mouni roy, mouni roy, mouni roy in bigg boss 14, vikas gupta eliminated from bigg boss 14, bigg boss 14 updates, bigg boss 14 news, bigg boss 14 updates

Bigg Boss 14 Mouni Roy Will Dance With Salman Khan New Promo Release: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में आज जमकर एंटरटेनमेंट होने वाला है, दरअसल आज शो में मौनी रॉय (Mouni Roy) आएंगी. मौनी रॉय (Mouni Roy) सलमान खान के साथ घरवालों के साथ मस्ती भी करेंगी और साथ ही क्लास भी लगाएंगे. शनिवार वाले दिन सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई थी फिर चाहे वो निक्की हो या फिर राखी. लेकिन नए प्रोमो में सलमान जमकर मस्ती करते हैं और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read:

सलमान खान (Salman Khan) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के सेट पर धमाल मचाने आ रहे हैं.सलमान खान के इस काम में साथ देने के लिए आ रही हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय, जो अपने अंदाज से जमकर सबका मनोरंजन करती हैं. ‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट प्रोमो में मौनी रॉय (Mouni Roy) सलामन के साथ जमकर मस्ती करती हैं. सलमान खान से मुलाकात करने के बाद मौनी रॉय ‘बिग बॉस 14’ के सदस्यों के साथ एक गेम भी खेलती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अपने टास्क में मौनी रॉय घरवालों को झूठ बोलने की सजा देने वाली हैं, ‘बिग बॉस 14’ के सभी सदस्य मौनी रॉय के बैल की सवारी करने वाले हैं. प्रोमो में मौनी रॉय राखी सावंत को लेकर रुबीना दिलाइक से सवाल कर रही हैं, गलत जवाब देने पर बैल ने रुबीना दिलाइक को गिरा दिया. सलमान खान को इस खेल में जमकर मजा आता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 2:10 PM IST

Updated Date: January 31, 2021 2:10 PM IST