Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: पारस छाबड़ा ने एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को कहा धोखेबाज, बोले- 'शादीशुदा होकर भी करती रही डबल डेट'

Paras Chhabra called Pavitra Punia cheater: पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को चीटर बताया है, साथ ही उनपर कई सारे खुलासे किए हैं.

Updated: January 28, 2021 1:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

bigg boss 14, paras chhabra,pavitra punia, bigg boss 14 gossip, bigg boss 14 news

Paras Chhabra on Pavitra Punia Says She Is A Cheater: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रिश्ते बनते भी हैं और टूटते भी हैं, ऐसे में अब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का हिस्सा रह चुके पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपनी एक्स पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को लेकर कई सारी बातें मीडिया में बताई हैं. जहां एक तरफ एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) अपने नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके इस सफर पर उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जो एजाज खान (Eijaz Khan) को शायद पसंद ना आए.

Also Read:

ये तो अब सभी जानते हैं कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) एक दूसरे को डेट क चुके हैं औऱ रिश्ते में रह चुके हैं. ऐसे में अब इस रिश्ते पर बात करते हुए पारस (Paras Chhabra) ने कहा कि, ‘जी हां, मैं पवित्रा की जिंदगी की सबसे बड़ी गलती था क्योंकि मैंने एक शादीशुदा लड़की से प्यार किया. मैं पवित्रा से पूछना चाहता हूं कि वो शादीशुदा होने के बाद भी मेरे साथ रिलेशन में क्यों आईं ?’

पारस छाबड़ा ने एजाज खान के साथ पवित्रा पुनिया के रिश्ते पर बात करते हुए कहा है, ‘मैंने सुना है कि इनके बीच लव एंगल निकल रहा है लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा ना हो. एजाज भाई के लिए मैं दुआ करूंगा कि वो बच जाएं.  शुरुआत में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है लेकिन जल्द ही उनकी जिंदगी झंड हो जाएगी, मैं चाहता हूं कि वो संभल जाएं.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 1:01 PM IST

Updated Date: January 28, 2021 1:01 PM IST