Bigg Boss 14: Eijaz Khan की Pavitra Punia से चल रही है शादी की बात? प्यार से ये कहकर बुलाती हैं

Bigg Boss 14 Pavitra Punia Calls Khan Sahab to Eijaz khan Romantic Photo Viral- बिग बॉस 14 में इस बार Eijaz Khan और Pavitra Punia की लव स्टोरी सुर्खियों में रही. प्यार...तकरार...इजहार कई चेहरे. कई इमोशन्स देखने को मिले.

Published: January 27, 2021 11:14 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Bigg Boss 14 Pavitra Punia Calls Khan Sahab to Eijaz khan Romantic Photo Viral
Eijaz Khan and Pavitra Punia in Bigg Boss 14 (Photo Courtesy: Colors TV)

Bigg Boss 14 Pavitra Punia Calls Khan Sahab to Eijaz khan Romantic Photo Viral- बिग बॉस 14 में इस बार Eijaz Khan और Pavitra Punia की लव स्टोरी सुर्खियों में रही. प्यार…तकरार…इजहार कई चेहरे. कई इमोशन्स देखने को मिले. यहां तक की घर से बेघर होने के बाद भी जब पवित्रा, एजाज़ से मिलने घर आई उस वक्त भी दोनों के बीच बेपनाह प्यार देखने वाला था. फिर बाद में एजाज़ के भी घर से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे से साथ क्वलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Also Read:

हाल ही में एजाज खान ने ट्विटर पर #ASKEIJAZ चैट सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इसी सेशन में एक यूजर ने पूछा पवित्रा ने उन्हें दो निक नेम दिए हैं. खान साहब और जिल्ले-इलाही. उनमें से एजाज़ को क्या सुनना अच्छा लगता है. एजाज खान ने जवाब दिया कि पवित्रा उन्हें “खान साहब” कहती हैं इस नाम को पवित्रा के मुंह से सुनना भी उन्हें अच्छा लगता है.

बता दें कि एजाज का परिवार उनके इस रिश्ते पर मुहर लगा चुका है, ऐसे में अब देखना है कि आखिर ये कपल का प्यार किस मोड़ तक जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 11:14 AM IST