Top Recommended Stories

Rahul Mahajan Evicted: बिग बॉस 14 में घर से बाहर हुए राहुल महाजन, हाल ही में बने थे कप्तान

'बिग बॉस 14' के घर में पिछले हफ्ते क्रिसमस और नए साल के जश्न ने घरवालों को इविक्शन से बचा लिया था, लेकिन इस हफ्ते राहुल घर से बेहर हो जाएंगे.

Published: January 3, 2021 6:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Rahul Mahajan Gets Evicted From Bigg Boss 14 Despite Being The Captain of The House
Rahul Mahajan (Photo Courtesy: Instagram/@bb14_lovers)

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार चल रहा है और इस बार घर के सदस्यों पर बेघर होने की तलवार लटकेगी. जहां एक तरफ घरवालों के सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ घर से बेघर होने का ड़र भी उन्हें सताएगा. इसके साथ ही सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान राखी सावंत और विकास की जमकर तारीफ करेंगे.

Also Read:

यही नहीं, राखी सावंत और अर्शी खान के साथ जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक के बर्ताव को लेकर सलमान खान बेहद नाराज आएंगे.वहीं विकास गुप्ता पर आरोप लगाने पर अली गोनी भी सलमान खान से डांट खाएंगे.वहीं आज के एपिसोड में सनी लियोनी घरवालों और सलमान के साथ मस्ती करती दिखाई देंगी.

रविवार यानि की आज एलिमिनेशन का दिन है और खबरें हैं कि राहुल महाजन को घर से बाहर जाना पड़ेगा. बता दें कि इस हफ्ते सोनाली फोगाट, राहुल महाजन और अर्शी खान के बीच मुकाबला था जिसके बाद राहुल घर से बेघर कर दिए गए हैं.

चौंकने वाली बात ये है कि राहुल महाजन इसी हफ्ते कप्तान बने थे,इस वजह से उन्हें आने वाले हफ्ते के लिए इम्युनिटी भी मिल गई थी. लेकिन वो आने वाले हफ्तों के लिए सेफ थे. बता दें कि इस हफ्ते सिर्फ विकास गुप्ता को छोड़कर बाकी सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे,जिसमें राहुल महाजन, सोनाली फोगाट, अर्शी खान और अभिनव शुक्ला को सबसे कम वोट मिले थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.