
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने जबरदस्ती की अभिनव शुक्ला की मसाज, देखकर भड़क उठी रुबीना
Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला को लेकर राखी सावंत आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा करती हैं और इस बार जो उन्होंने किया उसोक लेकर रुबीना ने उनकी क्लास लगा दी.

Bigg Boss 14: राखी (Rakhi Sawant) को अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. जहां कल राखी (Rakhi Sawant) ने अभिनव (Abhinav Shukla) के पैंट को फाड़ दिया था वहीं आज के आने वाले एपिसोड में राखी (Rakhi Sawant) उन्हें तेल मालिश करना चाहती है और अभनिव (Abhinav Shukla) उनसे छुटाकारा पाना चाहते हैं औऱ इस दौरान जो ड्रामा होता है वो देखने लायक होता है लेकिन ये बात रुबीना को अच्छी नहीं लगी औऱ उन्होंने राखी (Rakhi Sawant) को इस बार सुना दिया. हालांकि ये सब एक टास्क के दौरान हो रहा है.
Also Read:
दरअसल इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टाइम लूप टास्क दिया, जिसमें हर किसी को एक ही काम बार-बार करना है और तब तक नहीं रुकना है जब तक उन्हें कोई बोलता नहीं है और अगर कोई भी अपना काम नहीं कर पाता या लूप से बाहर निकलना चाहता है तो उसे अगले राउंड में जाने को नहीं मिलेगा.
हाल ही एक एपिसोड में वह अपने पूरे शरीर पर लाल रंग से ‘आई लव अभिनव’ लिखवाकर पूरे घर में घूमते हुए नजर आईं. इसके बाद वह अपने जूली मोड में चली गईं और अभिनव के अंडरवियर को कैंची से काट दिया. अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन सभी हदों से आगें निकलेंगी और अभिनव की पैंट को नीचे खींचने की कोशिश करती हुई दिखाई देंगी. आने वाले एपिसोड के प्रोमो में, अभिनव जहां भी जाएंगे, राखी उनका पीछा करते हुए दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
अभिनव पीछे हटते हैं और अपने आप को राखी की हरकत से बचात हैं. राखी की ये हरकत रुबीना दिलाइक को बर्दाश्त नहीं होती और वह राखी को लिमिट्स में रहने की चेतावनी देती हैं. रुबीना कहती हैं,”राखी अपनी हद में रहो.” राखी उनसे कहती हैं कि अभिनव रियल लाइफ में उनके पति होंगे लेकिन बिग बॉस 14 में वह उनके को-कंटेस्टेंट हैं. वह रुबीना से कहती हैं कि उन्हें जो एंटरटेनमेंट लगता है, उसे वो लगातार करेंगी. इस पर रुबीना और गुस्सा हो जाती हैं.
Task mein #RakhiSawant bani #Rubinav ki target!
Kya @RubiDilaik ki iss chaal ka saamna kar paayegi Rakhi?@ashukla09
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss pic.twitter.com/4qwEHw6xgV— Bigg Boss (@BiggBoss) January 28, 2021
बता दें कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि बिग बॉस ने एक टास्क दिया है जिसमें राखी को अभिनव को मसाज करना है औऱ अगर वो ऐसा नहीं कर पाती हैं तो गेम से बाहर हो जाएंगी. रुबीना ने अभिनव से कहा है कि वो राखी का गेम बिगाड़े ताकि वो नेक्सट राउंड से बाहर हो जाएं. इसी बात को लेकर राखी और अभिनव में खिंचातानी चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें