
Bigg Boss 14: Rubina Dilaik की जीत के बाद आया एक्स कंटेस्टेंटस का रिएक्शन, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान समेत इन लोगों ने कही दिल की बात
Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik Twitter Reaction: टीवी की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस रुबीना के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik Twitter Reaction: बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14 Finale) अब आख़िरकार खत्म हो गया है. लंबे वक़्त से चल रहे इस सीजन को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने जीत लिया है. बीते रविवार को सलमान खान (Salman Khan) ने ग्रैंड फिनाले नाईट में रुबीना को विनर घोषित किया है. टीवी की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस रुबीना के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. आम आदमी से लेकर बी टाउन-टीवी सेलेब्स रुबीना को जीत की मुबारकबाद दे रहे हैं.
Also Read:
इसी सिलसिले में शो में आए कुछ सीनियर्स और एक्स कंटेस्टेंट्स के बधाई संदेश भी खूब वायरल हो रहे हैं. बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए रुबीना को मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा- ‘बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए मुबारक हो रुबीना दिलैक’.
Congratulations @RubiDilaik for winning BB 14 … well played 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 21, 2021
बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स की भूमिका निभाने वाली हिना खान ने भी रुबीना को विश किया. उन्होंने लिखा- ‘रूबी, रूबी, रुबीना…सुपर प्राउड है टीम हिना. मुबारक हो लव.’
Ruby Ruby Rubiiiiiinaaaaaa
Super proud hai Team Hiiiiiinnnnaaaaa
Congratulations Love @RubiDilaik https://t.co/NFVDTxlfSJ— Hina Khan (@eyehinakhan) February 21, 2021
Congratulations Team #Biggboss14 for another successful season and all the contestants. Finally we have the winner after 20 weeks – congratulations 🌟 #RubinaDiliak #RahulVaidya pic.twitter.com/o2Ug5w5CIq
— Vikas Gupta (@lostboy54) February 21, 2021
इसके साथ ही बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी विनर पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘बिग बॉस 14 की टीम और कंटेस्टेंट्स को एक और सक्सेफुल सीजन के लिए बहुत बधाई. 20 सप्ताहों बाद आखिरकार हमे विनर मिल ही गया. रुबीना दिलैक मुबारक हो.’
First person to have announced the winner I saw …… congratulations @RubiDilaik …. it was u through out . #BB14 . Well played @rahulvaidya23 u did extremely well . 🤗 super proud of you . ⭐️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 21, 2021
यही नहीं गौहर खान ने भी सोशल मीडिया पर रुबीना को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘मुबारक हो रुबीना. पूरे सीजन में मैं तुम्हारे साथ थी. बहुत अच्छा खेला. राहुल वैद्य ने भी सही खेला. गर्व है’.
यहां देखें कुछ और ट्वीट्स:
Kaha tha na jeetegi 🤩 #RubinaDilaik congratulations girl 🥳💕#BB14GrandFinale @ColorsTV @RubiDilaik
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 21, 2021
Congratulations @RubiDilaik for the coveted title of #BB14 well played @rahulvaidya23 you have won our hearts too ! Until #WeekendKaVaar #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BiggBoss2020 #BBlikeABoss @beingsalmankhan @colorstv @voot @VootSelect pic.twitter.com/pDUEAqi2lk
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) February 21, 2021
बता दें कि रविवार रात को विनर घोषित हुईं रुबीना अपने साथ 36 साथ रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले गईं. उन्होंने राहुल वैद्य, राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी को मात दी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें