
Bigg Boss 14: राखी की हरकतों को सलमान का साथ, अभिनव ने रोते हुए बोला 'ये एंटरटेनमेंट है तो मैं..'
Bigg Boss 14 Salman Khan Support Rakhi Behavior: वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने एक बार फिर से राखी का सर्पोट किया है और अभनिव इस बात से बेहद खफा नजर आए.

Bigg Boss 14 Salman Khan Support Rakhi Behavior Abhinav Shukla Say These Things: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में इस बार बहुत कुछ देखने को मिलेगा. जहां एक तरफ सलमान खान (Salman khan) इस दौरान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पर जमकर बरसेंगे वहीं दूसरी तरफ सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की तरफदारी करते हुए दिख रहे हैं जबकि अभिनव बार-बार सलमान से कहते हैं कि राखी जो बई कर रही हैं वो गलत है.
Also Read:
- TV की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- 'चंद्रमुखी चौटाला' को है Bigg Boss 14 में जाने का पछतावा, इस बात से खफा हैं Kavita Kaushik
- Arshi Khan इस फिल्म से रख रही हैं बॉलीवुड में कदम, ऐसा होगा एक्ट्रेस का किरदार...बोलीं- सपना सच हो गया
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान पहले निक्की पर बरसते हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. जब ये सब हो जाता है इसके बाद सलमान, राखी की तरफ आते हैं और कहते हैं कि ‘राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. तो इसका फायदा सबसे ज्यादा किसको हो रहा है रुबीना? रुबीना जवाब देती हैं, पूरे घर को सर’.
सलमान फिर कहते हैं, ‘या तो आप सही हो या फिर पूरा घर सही है? जिसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, इसमें कुछ सही और गलत नहीं है सर. सलमान फिर थोड़े लाउड होकर कहते हैं, सिर्फ और सिर्फ अभिनव को फायदा हो रहा है. इस बीच अभिनव हाथ जोड़कर कहते हैं, ठीक है सर तो मुझे वो फायदा बिल्कुल नहीं चाहिए. हाथ जोड़कर सबके सामने कहना चाहता हूं’.
View this post on Instagram
सलमान फिर अभिनव को बीच में रोकते हुए कहते हैं, ‘मुझे पहले मेरी बात कहने दो. आपको ऐसे ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं हैं. उल्टी-सीधी बात होती तो हम मुद्दा बनाकर इस बारे में बात करते. सलमान की बात सुनने के बाद अभिनव वहां से चले जाते हैं और कहते हैं कि अगर ये एंटरटेनमेंटे है तो मैं अभी वापस घर जाना चाहता हूं’. अभिनव ये कहते हुए रोने लगते हैं और रुबीना उन्हें संभालती हुई दिख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें