
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sonali Phogat Elimination: बग बॉस 14 में वीकेंड का वार चल रहा है और इस बार सलमान खान घर में नहीं आएंगे बल्कि पुराने सदस्य घर का हिस्सा बनेंगे और साथ ही मीडिया वाले घरवालों से सवाल जवाब करेंगे.जहां कल शनिवार को घरावले मीडिया के सवालों के जवाब दिए थे, वहीं आज सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, टीना दत्ता जैसे स्टार्स घर में आकर मस्ती करेंगे औऱ साथ ही घरावालो से तीखे सावल करेंगे जिनका जवाब उन्हें देना होगा.
बिग बॉस के घर इस हफ्ते घरवालों को करना होगा सेलीब्रिटीज के तीखे सवालों का सामना. सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, टीना दत्ता, हर्ष जैसे स्टार घर में आएंगे और सवाल जवाब के दौरान घरावलें आपस में भिड़ते हुए भी दिखाई देंगे. निक्की और देवोलिना सवालों की बीच में आपस में भीड़ गए.
#TheKhabri Exclusive #BiggBoss14#SonaliPhogat is Eliminated from The House
Retweet if HappyFull Details here👇👇https://t.co/aoepIM7E4c — The Khabri (@TheRealKhabri) January 24, 2021
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, सोनाली फोगाट, राहुल वैद्य और रुबीना दिलेकनोमिनेट थे. कम वोट मिलने के चलते सोनाली फोगाट घर से बेघर हो गई. लांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पिछले हफ्ते कोई इविक्शन नहीं हुआ था, लेकिन बेघर होने के लिए अपना नाम सामने आने से सोनाली फोगाट जैसे बौखला गईं और हर घरवाले के साथ उनकी लड़ाई होनी शुरू हो गई.
हाल ही के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में भी जब मीडिया घर के अंदर गई तो उसने भी अन्न का अपमान करने पर सोनाली की निंदा की थी. हालांकि सलमान खान इस हफ्ते अपनी आगामी फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वीकेंड के वार में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में देखना होगा कि क्या सोनाली आज घर से बाहर जाएंगी या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें