
Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने अपने घर में बताई दिल की बात, हां! पसंद है अली गोनी
Bigg Boss 14 Sonali Phogat talk about his love about Aly Goni and says Rubina Dilaik is very arrogant - बिग बॉस 14 के घर में सोनाली फोगाट खासी चर्चा में रहीं. लड़ाई-झगड़े तक तो ठीक था. लेकिन घर में जैस्मिन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी से प्यार का इजहार कर सोनाली सुर्खियों में आ गई थी.

Bigg Boss 14 Sonali Phogat talk about his love about Aly Goni and says Rubina Dilaik is very arrogant – बिग बॉस 14 के घर में सोनाली फोगाट खासी चर्चा में रहीं. लड़ाई-झगड़े तक तो ठीक था. लेकिन घर में जैस्मिन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी से प्यार का इजहार कर सोनाली सुर्खियों में आ गई थी. सोनाली ने घर के सदस्यों के सामने अपने दिल का इजहार करते हुए बताया कि अली उनके लिए खास हैं. उन्हें अली से प्यार हो गया है. घर से बाहर आने के बाद टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घर में उनके साथ भेदभाव हुआ है.
Also Read:
- क्या है 'ऑस्कर श्राप' ? 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए Oscar जीतने वाले साउंड एडिटर के साथ हुआ कुछ ऐसा
- बॉलीवुड और TV शो के बाद भोजपुरी के भी चहेते एक्टर बनें राज प्रेमी, दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती हैं इनकी फिल्में
- अक्षरा सिंह के साथ वायरल हुई रत्नेश कुमार की इंस्टाग्राम रील, कई भोजपुरी स्टार्स के साथ कर चुके हैं काम
अली के बारे में सोनाली ने बात करते हुए बताया कि अगर मैंने कहा कि मुझे अली को देखना पसंद है. उससे बात करना पसंद है. इस बारे में मेरी घर पर भी बात हुई है. बेटी से भी बात हुई है. उनका ऐसा बिल्कुल भी सोचना नहीं था कि किसी को पसंद करना कोई बुरी बात है.

(फोटो साभाः फेसबुक)
सोनाली फोगाट ने कहा कि रुबीना काफी एरोगेंट हैं. जिस तरह से उन्होंने सोचा था वो बिल्कुल भी वैसी नहीं हैं. सोनाली ने कहा कि मैं कोई पत्थर नहीं हूं. इंसान हूं. रिएक्ट करती हूं. अगर मुझे दुख होगा तो मैं अपने साथियों को बताऊंगी. अगर वो इस बात का मजाक बनाते हैं तो वो उनका व्यक्तिव है. सोनाली ने अली के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बाद में भी अली से दोस्ती का रिश्ता रखना चाहूंगी. उसके परिवार से भी मिलना चाहूंगी. जैस्मिन और अली दोनों ही मुझे पसंद है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें