Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: सोनाली ने डस्टबिन में फेंका अपना खाना, रुबीना और निक्की हुई आगबबूला, बोंली 'ये वीआईपी नेचर'...

Rubina and Nikki Angry on Sonali Phogat: सोनाली फोगाट ने डस्टबिन में खाना फेंक दिया तो रुबीना और निक्की समेत अर्शी खान ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और ताने मारे, घर में हुआ बहुत बड़ा बवाल.

Updated: January 22, 2021 1:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 14: सोनाली ने डस्टबिन में फेंका अपना खाना, रुबीना और निक्की हुई आगबबूला, बोंली 'ये वीआईपी नेचर'...

Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस’ के घर में खाने को लेकर आए दिन घर में वबाल होता रहता है, ऐसे में इस सीजन में भी ने को लेकर घरवालों के बीच झगड़ा होता देखा जाता है. कभी कोई ज्यादा खा लेता है तो कभी किसी को खाना नसीब नहीं होता है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में रुबिना,निक्की और अर्शी खाने को लेकर सोनाली पर गुस्सा हो जाती हैं.

Also Read:

दरअसल पूरा किस्सा अर्शी खान और सोनाली से शुरू होता है, सोनाली बोलती हैं कि वह चावल नहीं खाएंगी और अपने लिए रोटी बनाएंगी. लेकिन अर्शी मना कर देती हैं, इस पर सोनाली कहती हैं, ‘एक दिन भूखा रख लेगी फिर क्या कर लेगी?’ अर्शी फिर कहती हैं, ‘इनको राखी ने अपने परांठे दे दिए. मैंने कहा कि आप मेरे भी खा लो, चार परांठे दे दिए और क्या चाहिए. यह सुनकर सोनाली रोने लगती हैं और अपने परांठे ले जाकर डस्टबिन में फेंक देती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

खाना यूं फेंके जाने से रुबीना दिलैक का खून खौल उठता है और वह खूब सुनाती हैं, निक्की भी सोनाली पर जनकर बरसी हैं. घरवालों के इस तरह के व्यहार से सोनाली फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि यहां लोग रोटी के लिए कैसे करते हैं, वह फिर चिल्लाकर कहने लगती हैं कि बिग बॉस प्लीज मुझे घर भेज दो

रुबीना कहती हैं, ‘प्लीज अपने घर पर जाकर ये सब करें. निक्की भी सोनाली को सुनाती हैं और बोलती हैं, ‘बेशर्म होकर खाना फेंक रही हो. यहां पर अन्न नहीं मिल रहा और आप खाना फेंके जा रही हो.’इनकी लड़ाई कहां तक जाएगी, ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2021 1:35 PM IST

Updated Date: January 22, 2021 1:35 PM IST