Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: राखी के पूरे शरीर पर 'I Love You Abhinav' लिखकर घूमने से भड़के एक्टर, बोले- पागल लग रही हो

Bigg Boss 14 Rakhi Love Abhinav: बिग बॉस 14 में इस वक्त हाई वोल्टेज़ ड्रामा चल रहा है. राखी सावंत ने लोगों को एंटरटेन करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. राखी ने अपने पूरे शरीर पर लाल लिपस्टिक से अभिनव का नाम लिख लिया है.

Updated: January 27, 2021 12:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Bigg Boss 14 update Abhinav requests Rakhi not to do such activity like i love you written in whole body
Bigg Boss 14 Rakhi Love Abhinav

Bigg Boss 14 Rakhi Love Abhinav: बिग बॉस 14 में इस वक्त हाई वोल्टेज़ ड्रामा चल रहा है. राखी सावंत ने लोगों को एंटरटेन करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. राखी ने अपने पूरे शरीर पर लाल लिपस्टिक से अभिनव का नाम लिख लिया है. शुरूआत में तो घरवाले इसे देखकर हैरान थे. लेकिन अभिनव को ये थोड़ा इरिटेटिंग लगा. हाल ही के एपिसोड में वे राखी को समझाते हुए नज़र आए कि उनका इस तरह का मजाक बिल्कुल भद्दा लग रहा है. बिल्कुल भी एंटरटेनिंग नहीं है. ये पागलपन लग रहा है.

Also Read:

वहीं राखी कहती हैं उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. सबका अलग-अलग नजरिया होता है. अभिनव, राखी को कहते हैं आप इसमें पागल लग रहे हो. ये सब मत करो. वो करो जिससे सभी खुश हों. आपको नहीं समझना है. मत समझो. फिर बाद में मत कहना समझाया नहीं.

बता दें, राखी पूरे घर में अपने पूरे शरीर पर लाल रंग से ‘आई लव अभिनव’ लिखकर घूमती हुई नजर आईं, राखी ने इसके लिए लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था. राखी को इस तरह की हरकते करते देख अभिनव थोड़ा परेशान हो गए और उन्होंने राखी से पूछा आखिर ये क्या है. इसपर राखी कहती हैं ‘ये मेरा क्रेजी प्यार है”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 12:12 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 12:14 PM IST