
Vikas Gupta और Parth Samanthan की Leaked Photos से उड़ गए थे सबके होश! इंडस्ट्री में मच गई थी हलचल
Bigg Boss 14 Vikas Gupta And Parth Samathaan Leaked Viral Photos make industry shocked-Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं.

Bigg Boss 14 Vikas Gupta And Parth Samathaan Leaked Viral Photos make industry shocked-Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. सोशल मीडिया पर खुलासे के बाद विकास ने शो में भी घर के सदस्यों से भी इस बारे में बात की थी. विकास ने प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान पर ब्लैकमेलिंग का आरोप तक लगाया था. खबरें थीं कि पार्थ समथान और विकास गुप्ता एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस विवाद के बीच में ही एकता कपूर ने कहा था कि दोनों के बीच करीबी संबंध थे. इसके बाद एक वीडियो शेयर कर विकास ने कहा था- मैं बाइसेक्सुअल विकास गुप्ता हूं, अब ब्लैकमेल नहीं होउंगा, नहीं दबूंगा. प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान, मुझे सार्वजनिक तौर पर इस सच को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्रिया.”
Also Read:
बता दें, TV शो ‘कैसी ये यारियां’ के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इस शो के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ही थे.
Hi Just wanted to let you know a tiny detail about me. I fall in love with the human regardless of their gender. There r more like me. With #Pride I am Bisexual #VikasGupta PS No more being blackmailed or bullied #priyanksharma #ParthSamthaan ThankU for forcing me to come out 😊 pic.twitter.com/0N403EDukp
— Vikas Gupta (@lostboy54) June 20, 2020
View this post on Instagram
विकास ने कहा कि वह ‘सालों से यातना झेल रहे हैं और अपमान के साथ अपनी भावनाओं को छिपा रहे हैं, लेकिन इसने उन्हें एक अच्छा इंसान बनने से नहीं रोका है जो लगातार विकसित हो रहा है.’ वह इस बात से सहमत है कि उन्होंने गलतियां की हैं और वह ऐसा करना जारी रखेंगे, लेकिन वह सीख रहे हैं कि उसे कैसे दोहराया न जाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें