Top Recommended Stories

Bigg Boss 14: राखी की हरकतों से परेशान होकर रो पड़े Abhinav Shukla, माफी मांगने पर कहा, 'अब दूर रहना मुझसे'

Bigg Boss 14 Abhinav Shukla Crying And Reject Rakhi Apology: 'बिग बॉस 14' में इस वक्त वीकेंड का वार चल रहा है और आने वाले एपिसोड में राखी सावंत अभिनव शुक्लासे माफी मांगने वाली हैं.

Updated: January 31, 2021 10:50 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 14: राखी की हरकतों से परेशान होकर रो पड़े Abhinav Shukla, माफी मांगने पर कहा, 'अब दूर रहना मुझसे'

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Abhinav Shukla Crying And Reject Rakhi Apology: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar ) चल रहा है और इस दौरान बहुत सारा ड्रामा होने वाला है. दरअसल कल सलमान खान (Salman Khan) ने राखी (Rakhi Sawant) को कल तब फटकार लगाई जब अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना (Rubina Dilaik) ने उनकी हरकतों के बारे में बताया. सलमान (Salman Khan) शुरुआत में राखी (Rakhi Sawant) की तरफदारी करते हुए नजर आएंगे लेकिन बाद में वो राखी को फटकार लगेत हुए नजर आने वाले हैं. अभिनव (Abhinav Shukla) जब सलमान से बातें करते हैं उसी दौरान वो थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि जो कुछ भी हो रहा है वो गलत है और नहीं होना चाहिए.

Also Read:

राखी काफी समय से अभिनव के साथ शो पर पर फ्लर्ट करती दिखाई दे रही थीं. इससे अभिनव (Abhinav Shukla) और रुबीना दोनों को ही परेशानी हो रही थी. ऐसे में आज जो बिग बॉस ने प्रोमो शेयर किया है उसमें घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा जिसमें वो बताएंगे कि आखिर किस सदस्य ने उन्हें इस बार उन्हें सबसे अधिक बार परेशान किया है या किनका काम गलत लगा. इस टास्क के दौरान जो बई सदस्य गलत लगेगा उसके चेहरे पर क्रॉस का स्टैंप लगाएं.

इस टास्क के दौरान राखी ने रुबीना के चेहरे पर क्रॉस लगाकर उन्हें ‘चालू चपाती’ बुलाया और कहा कि- ‘मैंने तुम्हारा पति छीन लिया है तो तुम मुझे उससे अलग करके दिखाओ’. इस वीडियो में दिख रहा है कि रुबीना राखी पर उनके रिश्ता के अपमान करने का आरोप लगाती हैं और इसे चीप एंटरटेंनमेंट कहती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं अभिनव कहते हैं कि राखी ने उनका दिल दुखाया है. ये सुनकर राखी चुप हो गईं. वहीं वॉशरूम में जाकर रुबीना और अभिनव रोते हुए भी दिखाई दिए, ये देखकर राखी माफी मांगने आईं तो अभिनव ने उनसे रोते हुए कहा कि- ‘अब दूर रहना मुझसे’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 10:48 AM IST

Updated Date: January 31, 2021 10:50 AM IST