बिग बॉस 14 में नए साल की शुरुआत हो चुकी है और घरवालों ने जमकर मस्ती भी की है वहीं, नए साल के बाद सलमान खान पहली बार वीकेंड का वार होस्ट करने जा रहे हैं. ऐसे में साल के पहले वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए शो में कई सारे महेमान नजर आने वाले हैं और वो सभी सलमान के साथ मिलकर जमकर मस्ती करने वाले हैं. इस लिस्ट में पहला नाम है सनी लियोन का जो शो का हिस्सा रह चुकी हैं. सनी के साथ ही नागिन की कास्ट और एक्स घर की सदस्य मोनालिसा भी नजर आएंगी.Also Read - मोनालिसा की ये Photos सोशल मीडिया पर बढ़ा रही गर्मी, बिकिनी पहन पूल किनारे दिए बोल्ड पोज
‘बिग बॉस 14’ के नए प्रोमो में आप सनी लियोन के साथ बाकि स्टार को देख सकते हैं ौर सभी बिग बॉस में जाने को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्ससाईटेड हैं. प्रोमो में सनी कह रही हैं ‘हैलो बिग बॉस…आप कैसे हैं? बिग बॉस और उनके घरवालों की सेहत का पूरा चेकअप करने के लिए डॉक्टर सनी लियोनी आ रही है. आपका और मेरा मिलना अब फिक्स हो चुका है, मैं शनिवार को आप और बिग बॉस से मिलने आ रही हूं. Also Read - TV की खूबसूरत बाला Surbhi Chandna के फोटोशूट ने लूटी महफिल, तस्वीरों ने फैंस को बनाया दीवाना
सनी लियोनी बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आई थीं और अक्सर वो शो में आती रहती हैं. वहीं बाकि सितारों की बात करें तो वो भी शो में जाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है कि ये सभी मिलकर जमकर मस्ती करने वाले हैं. Also Read - साइकिल सीखने चलीं भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिगड़ा बैलेंस, Video देख यूजर बोला- इतनी बड़ी हो गई लेकिन...