
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Salman Khan Angry On Nikki Tamboli: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में इस बार वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) पर जमकर बरसे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में सलमान खान निक्की (Nikki Tamboli) पर एक बार फिर से अपने गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस बार तो सलमान ने निक्की (Nikki Tamboli) से कहा कि उन्हें उनसे बात करने का भी मन नहीं कर रहा है.
सलमान खान (Salman Khan) घर में आने के बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार घरवालों से दो हफ्ते बाद मिलेंगे ऐसे में जाहिर है कि वो पिछले हफ्त का भी हिसाब चुकता करेंगे. (Salman Khan) घर में आने के बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) पर भड़कते हुए नजर आएंगे.
सलमान खान निक्की तम्बोली की बढ़ती बदतमीजियों की क्लास लेते वक्त उन्हें ‘तू’ कहकर बुलाते हैं और फिर आप कहने लगते हैं. सलमान कहते हैं कि कैसे मैं आपको आप कहकर बुला रहा हूं. घर में जिस तरह आप बर्ताव कर रही हैं उसके बाद भी मैं आपको आप कह रहा हूं सलमान खान ने कहा, ‘एक बार समझाया, दूसरी बार समझाया, तीसरी बार जाओ… भाड़ में जाओ’.
View this post on Instagram
वहीं जब सलमान से अभिनव कहते हैं कि राखी अपनी हदें पार कर रही हैं और उसमें रुबीना भी उनका साथ देती हैं. तो ये सुनकर सलमान रुबीना और अभिनव पर अपना गुस्सा निकालते हैं औऱ कहते हैं कि ये सब से सबसे अधिक फायदा किसी औऱ को नहीं बल्कि अभनिव को हो रहा है.
बीते हफ्ते राखी सावंत ने रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला पर तरह-तरह से परेशान किया था. इतना ही नहीं उन्होंने खभी अभिनव की पैंट खिंच दी जो कभी उनके कपड़े फाड़ दिए. अभिनव शुक्ला ने राखी सावंत से कन्नी भी काटने की कोशिश की मगर वो लगातार उनके पीछे पड़ती ही दिखीं हालांकि आने वाले एपिसोड में अब नजर इस बात पर रहेंगी कि क्या सलमान खान राखी सावंत की भी क्लास लगाते हैं या एक बार फिर उन्हें छोड़े देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें