
'छोटी बहू' रुबीना दिलैक हुई कार एक्सीडेंट की शिकार, पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट करके इन्हें सुनाई खरी-खोटी
बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज सनी लियोनी की एंट्री होने वाली है. जी हां सनी जहां पहले घरवालों से मिलेंगी वहीं बाद में वो सलमान के साथ भी स्टेज शेयर करती हुई नजर आएंगी. इस दौरान सलमान और सनी जमकर मस्ती भी करते हुए दिखाई देंगे. दरअसल सनी घर में डॉक्टर के तौर पर जाएंगी और सबका इलाज भी करने वाली हैं.
सलमान खान के अलावा सनी लियोनी घर के बाकी सदस्यों की भी बिमारी का इलाज करने वाले हैं. सनी लियोनी के पास आने के बाद एजाज खान भी अपने दिल का हाल बयां करेंगे. वहीं एली गोनी भी सनी लियोनी के सामने अपने दिल की बात बताएंगे और वो इस बार जैस्मिन की बात करते हुए नजर आएंगे.
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में सलमान खान, सनी लियोनी के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. जहां ए तरफ सनी ने सलमान ने उनसे बिमारी पूछी तो सलमान ने बताया कि उन्हें सनी को देख कर लेवरिया नाम की बीामरी हो गई है और साथ ही कहा कि तुमको देखा मुझे तुमसे प्यार हो गया है.
View this post on Instagram
ये बात सुनकर सनी लियोनी मुस्कुरा देती हैं, सलमान खान की बिमारी जानने के बाद सनी लियोनी उनको लवेरिया का इलाज भी बताती हैं। सनी लियोनी बताती हैं कि गहरी गहरी सांस लेने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. सनी लियोनी की ये बातें सुनकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, जिसके बाद सनी लियोनी और सलमान खान दोनों ही हंसने लग जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates