Top Recommended Stories

Bigg Boss 14 Winner: बिग बॉस जितने के बाद भावुक हुई Rubina Dilaik, फैंस को कहा 'आपने मेरे सारे सपने सच कर दिए'

Bigg Boss 14 Winner: रुबीना दिलाइक ने राहुल वैद्य को हराकर बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. साथ ही में एक्ट्रेस को 36 लाख का इनाम भी मिला है.

Updated: February 22, 2021 9:27 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik's First Message For Fans: You Have Turned my Dream Into Reality
Rubina Dilaik with her Bigg Boss 14 trophy (Photo Courtesy: Instagram/@rubinadilaik - Viral Bhayani)

Bigg Boss 14 Rubina Dilaik Winner Won Trophy And 36 Lakh Cash: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक (Rubina Dilaik ) जब से बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 ) का हिस्सा बनी थी लोग उन्हें इस घर के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मान रहे थे. टीवी शो ‘शक्ति’ से अपनी पचान बनाने वाली रुबीना (Rubina Dilaik) ने अपने फैंस को निराश नहीं किया औऱ शानदार खेल दिखाते हुए फिनाले में अपनी जगह बनाई और आखिरकार कल रात को राहुल वैद्य को हराकर रुबीना (Rubina Dilaik) ने ये सीजन जीत लिया.

Also Read:

रुबीना ने जीती इतनी प्राइजमनी
‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी जीतने के साथ ही साथ रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को 36 लाख रुपये प्राइजमनी के तौर पर मिले हैं. घर में चैलेंजर के तौर पर एंट्री मारने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मनी बैग में से 14 लाख रुपए लेकर सबसे पहले घर को अलविदा कहा था. हालांकि इस दौरान राखी ने निक्की को Buzzer राउंड में मात दी थी.

शो जीतन के बाद रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने एक छोटो से इंस्टाग्राम लाइव के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा था. रुबीना रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने कहा कि, ‘शब्द नहीं है मेरे पास विख्या करने के लिए मैं कितनी खुश हूं. मैं आपका सबका बहुत सारा शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आज में 143 दिनों के बाद बाहर आई हूं बिग बॉस के घर से. यही सोच रही हूं की कहीं ये सपना तो नहीं या हकीकत है. आपने मेरे सपनों को सच कर दिया औऱ उसे मेरी हकीकत बना दी आप सब कमाल के हैं.’


रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) जैसी ही शो की विनर बनी उनके फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया और हर कोई उनकी इस जीत की खुशी में शामिल होने लगा.


बता दें रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का ये सफर इतना आसान नहीं था, उनके पति अभिनव (Abhinav Shukla) के साथ उनके रिश्ते कुछ अच्छे नहीं थे जब ये कपल घर में आया. हालांकि अब दोनों अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जिस तरह से रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने ये ट्रॉफी जीती है वो असल जिंदगी में भी विनर के तौर पर अपने पति के साथ हमेशा खड़ी रहें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2021 9:27 AM IST

Updated Date: February 22, 2021 9:27 AM IST