Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal की हार से बिफरे सेलेब्स, बोले- ये क्या मज़ाक है?

Bigg Boss 15 celebs upset with Pratik Sehajpal defeat : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के नाम होने से आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी नाराज़ हैं.

Updated: January 31, 2022 10:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Pratik Sehajpal In Khatron Ke Khiladi 12
Pratik Sehajpal In Khatron Ke Khiladi 12

Bigg Boss 15 celebs upset with Pratik Sehajpal defeat : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के नाम होने से आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी नाराज़ हैं. जबसे शो के विनर का ऐलान हुआ है सोशल मीडिया पर तेजस्वी के लिए #boycott ट्रैंड कर रहा है. पब्लिक तरह तरह की मीम्स और कमेंट शेयर कर रहे हैं. वे प्रतीक के जीतते हुए देखना चाहते थे. लोगों का कहना है कि तेजस्वी की जीत पहले से ही फिक्सड थी तो फिर लोगों के वोटों से क्या फायदा. वोट हम देते हैं कलर्स वाले अपने कलाकारों को जीताते हैं. वहीं बिग बॉस का हिस्सा रहीं गौहर खान (Gauhar Khan) ने ट्विटर पर लिखा- ये क्या मजाक है. स्टूडियों में सन्नाटा काफी कुछ कह रहा है. बिग बॉस में एक ही डिजर्विंग कंटेस्टेंट था वो है प्रतीक सहजपाल और कोई नहीं. प्रतीक ने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया है.

Also Read:

बता दें, लोगों ने प्रतीक सहजपाल पर जमकर प्यार लुटाया है. गौहर के बाद काम्या पंजाबी भी प्रतीक ने न जीतने से निराश हैं.

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी ने भी लिखा- प्रतीक तुम हमेशा हमारे विनर रहोगे. आपने बहुत अच्छा किया. आपकी जर्नी और जुनून काफी अच्छा था. आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

बता दें, बिग बॉस की ट्रॉफी हारते ही प्रतीक सहजपाल बुरी तरह रोने लगे. सलमान खान ने उन्हें किसी तरह संभाला. प्रतीक भले ही ट्रॉफी न जीते हों लेकिन उन्हें सेलेब्स का ही नहीं बल्कि आम लोगों का भी बहुत प्यार मिला.सबका एक मत से यही कहना है कि प्रतीक की शो को जीतना डिजर्व करते थे.

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash BB15 Winner) ने प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है.सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने उन्हें बहुत पहले ही विजेता घोषित कर दिया था और लोगों को बता दिया था कि तेजस्वी प्रकाश इस बार का शो जीतेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 10:47 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 10:56 AM IST