
Bigg Boss में सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए थे Sumit Sethi, अपना नया ट्रैक 'मजनू' किया था प्रमोट
Sumit Sethi With Salman Khan: रिएलिटी शोज बिग बॉस 15 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन इस शो से जुड़ी कई सारी बाते अभी भी चल रही हैं, उन्हें में से एक है डेजी सुमित सेठी का मंच पर आना.

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 सुर्खियों में बना हुआ हैं, क्योंकि हाल ही में ये शो खत्म हुआ है और फैंस ने इस शो का खुब लुफ्त उठाया है. ऐसे में इस शो में कई सारे सितारे मंच पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आए और फिनाले से ठीक पहले ‘वीकेंड का वार’ में गेस्ट के तौर पर थे मीका थे और साथ ही ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ और ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लॉन्गेस्ट पार्टी’ सहित कई पथप्रदर्शक गिग्स करने के बाद, डीजे सुमित सेठी जिन्होंने “ट्रांसपोर्टर रिफ्यूल” के लिए भारतीय प्रचार ट्रैक भी किया है, “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” की पृष्ठभूमि, अब किंग मिका में शामिल हो गए हैं. बता दें कि मीका सिह ने अपने गाने मजून को प्रमोट करने यहां पर पहुंचे थे. इतना ही नहीं, शो के बीच एक समय ऐसा भी आया, जब मीका सिंह सलमान खान को भांगड़ा सिखाते हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
अपने आगामी ट्रैक #मजनू को बढ़ावा देने के लिए बिग बॉस स्टेज पर गाएं और एक युवा आइकन डीजे सुमित सेठी भी भारत के नंबर 1 कॉन्सर्ट डीजे होने के अलावा सलमान खान के साथ दबंग टूर 2019 का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस 15 में विनर तेजस्वी प्रकाश बनकर उभरी हैं और इस रेस में उन्होंने प्रतीक सहजपाल को मात दी थी. साथ ही उनके साथ फिनाले में निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, करण कुंद्रा पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें