Top Recommended Stories

Bigg Boss 15 Finale: फिनाले की रेस से बाहर हुईं Shamita Shetty? दीपिका पादुकोण करेंगी चौंकाने वाला एविक्शन

Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस की ताज़ा रिपोर्ट देने वाले दी खबरी ने ट्विटर पर यह बताया है कि आज रात दीपिका पादुकोण एक शॉकिंग एविक्शन करने वाली हैं.

Published: January 30, 2022 6:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Bigg Boss 15 Finale: फिनाले की रेस से बाहर हुईं Shamita Shetty? दीपिका पादुकोण करेंगी चौंकाने वाला एविक्शन
शमिता शेट्टी

Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस 15 क्र ग्रैंड फिनाले का स्टेज सज कर तैयार हो चुका है. बीते शनिवार को टीवी के इस विवादित रियलिटी शो के फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale Latest Updates) का आगाज़ हो चुका है. आज रात बिग बॉस 15 के विनर के नाम भी खुलासा हो जाएगा. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत की दुआ कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर जमकर भविष्यवाणी भी चल रही है. बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Top 3) के दूसरे दिन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कोई 2 कंटेस्टेंट्स टॉप 3 की रेस से बाहर होने वाले हैं. एक पैसों से भरा सूटकेस उठाकर घर से बाहर निकल जाएगा और एक का एविक्शन हो जाएगा. कहा जा रहा है कि निशांत भट्ट और करण कुंद्रा में से कोई एक पैसों वाला ब्रीफकेस लेकर बाहर हो जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि निशांत भट्ट पैसे लेकर बाहर हो जाएंगे मगर अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

Also Read:

बिग बॉस की ताज़ा रिपोर्ट देने वाले दी खबरी ने ट्विटर पर यह बताया है कि आज रात दीपिका पादुकोण एक शॉकिंग एविक्शन करने वाली हैं. दीपिका अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को प्रमोट करने बिग बॉस 15 के फिनाले में आएंगी और बचे हुए एक कंटेस्टेंट में से एक को अपने साथ बाहर ले जाएंगी. द खबरी और बिग बॉस तक के ताजा ट्वीट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहर कर टॉप 3 सदस्य शो के मेकर्स को देने वाली हैं. खबर है कि वो अपने साथ अदाकारा शमिता शेट्टी (Shamita Shetty likely to be evicted from bigg boss 15)  को लेकर घर से बाहर निकलेंगी.

अगर इन रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो बिग बॉस के टॉप 3 में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा शामिल होने वाले हैं. इन्हीं तीनों में से कोई एक विनर की ट्रॉफी उठाएगा. खैर, ऐसी ख़बरों को कितना सही माना जाए ये तो आज रात पता ही चल जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 6:34 PM IST