
Bigg Boss 15 Finale: Salman Khan नहीं हैं सिंगल!! Shehnaaz Gill ने उगलवाया सच...ये VIDEO है गवाह
Bigg Boss 15 Finale: इस प्रोमो वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान सिंगल हैं या नहीं ये आज पता लग जाएगा.

Bigg Boss 15 Finale: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15 Grand Finale) अपने फिनाले राउंड में है. हर तरफ लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत की दुआ कर रहे हैं. बीते शनिवार सलमान खान (Salman Khan) इस शो के ग्रैंड फिनाले का आगाज़ कर चुके हैं. आज शाम बिग बॉस 15 के विनर का खुलासा भी हो जाएगा. फिनाले के शुभ अवसर कई मेहमानों की भी एंट्री हुई है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने बीती शाम अपनी मौजूदगी से फिनाले की शाम रौशन कर दी. शहनाज़ ने फिनाले के मौके पर अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी याद किया. शहनाज़ ने बिग बॉस 13 के विनर रहे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के लिए परफॉर्म किया. सलमान खान भी ये सब देखकर इमोशनल हो गए. अब चैनल ने एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहनाज़ गिल और सलमान खान की मस्ती दिखाई गई है.
Also Read:
- Don't Touch Me : बिना परमिशन छूने पर आहना कुमरा ने लड़के को लगाई फटकार, Video में देखिए फिर क्या हुआ?
- Aditya Chopra : कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स को स्टार बनाते हैं आदित्य चोपड़ा, बचपन में इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
- Mohanlal Birthday : बुर्ज खलीफा में है मोहनलाल का लग्जरी अपार्टमेंट, कहे जाते हैं साउथ का 'अंबानी'
View this post on Instagram
प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 15 Latest Promo Video) में शहनाज़ गिल शो के होस्ट सलमान खान से कह रही हैं ‘मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से इंडिया की शहनाज़ गिल हो गई हूँ. क्योंकि इंडिया की कैटरीना अब पंजाब की कैटरीना बन चुकी हैं.’ इस पर सलमान कहते हैं ‘करेक्ट है. सब खुश है’. शहनाज़ कहती हैं ‘सर बस आप खुश रहो बस’. इसके बाद शहनाज़ को ऐसा लगता है कि वो ज़्यादा बोल रही हैं फिर वो मुस्कुराते हुए सॉरी बोलती हैं और कहती हैं ‘आप सिंगल ज़्यादा अच्छा लगते हो’. इसके जवाब में जो सलमान ने कहा उसपर सबके कान खड़े हो गए. उन्होंने कहा ‘जब हो जाऊंगा तो ज़्यादा अच्छा लगूंगा’.
View this post on Instagram
सलमान के ये कहने पर शहनाज़ हैरान होकर कहती हैं ‘अच्छा तो आप कमिटेड हो?’ इसपर सलमान हिचकिचाने लगते हैं. इस प्रोमो वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान सिंगल हैं या नहीं ये आज पता लग जाएगा. सलमान के फैंस अब फिनाले के साथ साथ उनका रिलेशनशिप स्टेटस जानने के लिए बेताब हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें