Top Recommended Stories

Bigg Boss 15 Finale: ट्रॉफी की रेस से Karan Kundrra हुए बाहर! अब Tejasswi Prakash और Pratik Sehajpal में होगी भिड़ंत

Karan Kundrra Got Evicted From Bigg Boss 15: बिग बॉस की ताज़ा रिपोर्ट देने वाले दी खबरी ने अब एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. अब फिनाले की रेस से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बाहर हो चुके हैं.

Published: January 30, 2022 10:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Bigg Boss 15 Finale: ट्रॉफी की रेस से Karan Kundrra हुए बाहर! अब Tejasswi Prakash और Pratik Sehajpal में होगी भिड़ंत
करण कुंद्रा

Karan Kundrra Got Evicted From Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले को लेकर हर तरफ बात हो रही है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले यह शो फिल्हाल खूब लाइमलाइट में है. बस कुछ ही देर में अब इस सीजन (Bigg Boss 15 Winner) के विनर का नाम सामने आ जाएगा. ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale Updates) की रात कई मेहमानों की भी एंट्री हुई है जिनमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल हैं.  बिग बॉस 15 में अब महज़ 4 टॉप फाइनलिस्ट बचे हैं. निशांत भट्ट ने पैसों से भरे सूटकेस को लेकर गेम छोड़ दिया है. ऐसे में अब शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल बचे हैं. कहा जा रहा है कि फिनाले की रेस से अब शमिता शेट्टी भी बाहर हो गई हैं. विनर की ट्रॉफी तक करण, तेजस्वी और प्रतीक पहुंच पाए हैं. ऐसे में हर कोई विनर की भविष्यवाणी में लगा हुआ है.

Also Read:

बिग बॉस की ताज़ा रिपोर्ट देने वाले दी खबरी ने अब एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. दी खबरी ने ट्वीट कर यह बताया है कि अब फिनाले की रेस से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बाहर हो चुके हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 के टॉप 2 फाइनलिस्ट (Bigg Boss 15 Top 2 Finalist) तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल हैं.

इस खबर के बाहर आते ही करण के फैंस हैरान हो गए हैं. बता दें कि दी खबरी की रिपोर्ट्स अब तक सच्ची साबित हुई हैं. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के लिए अब कड़ी भिड़ंत होने वाली हैं. प्रतीक और तेजस्वी में से कौन जीतता है ये देखना अहम होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 10:47 PM IST