
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bigg Boss 15 Finale Top 2 Contestant: बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले पूरे ज़ोर शोर से चल रहा है. सलमान खान ने अपने स्टाइल से इस शो में हमेशा चार चांद लगाया है. इस बार भी पूरे स्वैग के साथ भाईजान (Salman Khan) ने फिनाले की शुरुआत की है. हर कोई अपना अपना विनर गेस कर रहा है. ऐसे में इस सीजन (Bigg Boss 15 Winner) विनर के कई दावेदार सामने आ चुके हैं. निशांत भट्ट ने पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर शो छोड़ दिया है. अब विनर की रेस में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी बचे हैं. इन चार में से कोई एक अभी तुरंत एविक्ट हो जाएगा. कहा जा रहा है कि शमिता शेट्टी एविक्ट हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर चल रही तमाम बातों में एक और बात सामने आई है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी (Manu Punjabi) ने एक ट्वीट में टॉप 2 का खुलासा किया है.
मनु पंजाबी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि आखिर में प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश टॉप 2 में होंगे और इन दोनों में से ही कोई एक इस सीजन का विनर बनेगा. उन्होंने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बिग बॉस 15 के अंत में टॉप 2 तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच कड़ा मुकाबला होना है इतना ही नहीं, मनु पंजाबी का दावा है कि फिनाले की रेस में प्रतीक सहजपाल वोटों की रेस में थोड़ा आगे ही चल रहे हैं. यहां देखें मनु पंजाबी का ट्वीट:
As per my source , there is tough fight btw @realsehajpal and @itsmetejasswi for BB15’s Trophy. Pratik is slightly leading but there is live voting tonight so be ready guy’s.#PratikSehajpal|| #TejasswiPrakash#BB15GrandFinale || #BiggBoss15Finale#BB15 ||#BiggBoss|| #BiggBoss15
— Manu Punjabi (@manupnjabim3) January 30, 2022
बता दें कि सोशल मीडिया पर टॉप 3 को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा कि ट्रॉफी के लिए असली भिड़ंत तेजस्वी और प्रतीक में ही है. अब देखते हैं आखिर सच क्या है?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें