Top Recommended Stories

live

Bigg Boss 15 Grand Finale: सिदार्थ शुक्ला की याद ने की आंखें नम, तड़प उठी शहनाज़, सलमान के गले लग खूब रोईं

Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फर्स्ट हाफ फिनाले आज रात 8 बजे से कलर्स पर टेलिकास्ट हो रहा है और सेकेंड हॉफ रविवार को 30 जनवरी को टेलिकास्ट होगा.

Updated: January 29, 2022 9:22 PM IST

By Pooja Batra

Bigg Boss 15 Grand Finale Live Updates winner trophy runner Tejasswi Prakash karan kundra pratik sehajpal
Bigg Boss 15 Grand Finale Live Updates

Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फर्स्ट हाफ फिनाले आज रात 8 बजे से कलर्स पर टेलिकास्ट हो रहा है और सेकेंड हॉफ रविवार को 30 जनवरी को टेलिकास्ट होगा. शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill Performance For Sidharth Shukla) अपने बेस्ट फ्रेंड दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रही हैं और उनके लिए परफॉर्म कर रही हैं. शहनाज़ परफॉर्म करते करते सिद्धार्थ की यादों में खो जाती हैं और सलमान खान को देखते ही उनके दर्द का गुबार बाहर निकल जाता है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan Got Emotional) से भी ये बर्दाश्त नहीं होता है और उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था और पिछले साल सितंबर में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिद्धार्थ बिग बॉस के एक अहम प्लेयर साबित हुए थे.

Also Read:

Live Updates

  • 9:11 PM IST

    शमिता तेजस्वी से कहती हुईं दिखाई देती हैं कि आप नेशनल टीवी पर किसी को आंटी नहीं कह सकते हैं

  • 9:04 PM IST

    शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश पर बॉडी शेमिंग और आंटी बुलाने वाले टास्क पर तीखी बहस होती है

  • 8:45 PM IST

    शमिता शेट्टी. प्रतीक सहजपाल औऱ निशांत भट्ट ग्रैंड परफार्मेंस दे रहे हैं

  • 8:37 PM IST

    करण कुंद्रा इस बारे में तेजस्वी को सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं कि उन्होंने मजाक में ऐसा कहा. तेजस्वी को किसी की भावनाओं को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था.

  • 8:35 PM IST

    राकेश ने तेजस्वी से सीधा बात करते हुए कहा कि शमिता को करण कुंद्रा को में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था. तुम ये जानती थी लेकिन फिर भी तुमने जो किया वो ठीक नहीं था.

  • 8:33 PM IST

    राकेश बापट भी खुले आम शमिता को आई लव यू कहते हुए नज़र आते हैं.

  • 8:31 PM IST

    सलमान खान देवोलीना को लेकर प्रतीक की टांग खींचते हुए नज़र आते हैं

  • 8:30 PM IST

    रिपोर्ट के मुताबिक निशांत भट्ट इस सीजन में कैश का ब्रीफकेस उठा कर खुद के फिनाले की रेस से बाहर कर लेंगे.

  • 8:28 PM IST

    रश्मि ने बताया कि वाइल्ड कार्ड काफी मुश्किल होता है क्योंकि शो के आधे में आकर अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होता. रश्मि चाहती हैं कि शमिता शेट्टी इस शो को जीते

  • 8:27 PM IST

    रश्मि देसाई कम वोट मिलने के कारण जीत की रेस से बाहर हो जाती हैं

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 7:56 PM IST

Updated Date: January 29, 2022 9:22 PM IST