
Bigg Boss 15 Grand Finale: सिदार्थ शुक्ला की याद ने की आंखें नम, तड़प उठी शहनाज़, सलमान के गले लग खूब रोईं
Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फर्स्ट हाफ फिनाले आज रात 8 बजे से कलर्स पर टेलिकास्ट हो रहा है और सेकेंड हॉफ रविवार को 30 जनवरी को टेलिकास्ट होगा.

Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फर्स्ट हाफ फिनाले आज रात 8 बजे से कलर्स पर टेलिकास्ट हो रहा है और सेकेंड हॉफ रविवार को 30 जनवरी को टेलिकास्ट होगा. शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill Performance For Sidharth Shukla) अपने बेस्ट फ्रेंड दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रही हैं और उनके लिए परफॉर्म कर रही हैं. शहनाज़ परफॉर्म करते करते सिद्धार्थ की यादों में खो जाती हैं और सलमान खान को देखते ही उनके दर्द का गुबार बाहर निकल जाता है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan Got Emotional) से भी ये बर्दाश्त नहीं होता है और उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था और पिछले साल सितंबर में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिद्धार्थ बिग बॉस के एक अहम प्लेयर साबित हुए थे.
Also Read:
Live Updates
-
शमिता तेजस्वी से कहती हुईं दिखाई देती हैं कि आप नेशनल टीवी पर किसी को आंटी नहीं कह सकते हैं
-
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश पर बॉडी शेमिंग और आंटी बुलाने वाले टास्क पर तीखी बहस होती है
-
शमिता शेट्टी. प्रतीक सहजपाल औऱ निशांत भट्ट ग्रैंड परफार्मेंस दे रहे हैं
-
करण कुंद्रा इस बारे में तेजस्वी को सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं कि उन्होंने मजाक में ऐसा कहा. तेजस्वी को किसी की भावनाओं को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था.
-
राकेश ने तेजस्वी से सीधा बात करते हुए कहा कि शमिता को करण कुंद्रा को में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था. तुम ये जानती थी लेकिन फिर भी तुमने जो किया वो ठीक नहीं था.
-
राकेश बापट भी खुले आम शमिता को आई लव यू कहते हुए नज़र आते हैं.
-
सलमान खान देवोलीना को लेकर प्रतीक की टांग खींचते हुए नज़र आते हैं
-
रिपोर्ट के मुताबिक निशांत भट्ट इस सीजन में कैश का ब्रीफकेस उठा कर खुद के फिनाले की रेस से बाहर कर लेंगे.
-
रश्मि ने बताया कि वाइल्ड कार्ड काफी मुश्किल होता है क्योंकि शो के आधे में आकर अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होता. रश्मि चाहती हैं कि शमिता शेट्टी इस शो को जीते
-
रश्मि देसाई कम वोट मिलने के कारण जीत की रेस से बाहर हो जाती हैं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें