Top Recommended Stories

Bigg Boss Grand Finale: रगो में तेज दौड़ रहा है तेजस्वी- करण कुंद्रा का इश्क, इस रोमांटिक डांस ने हिला दिया इंटरनेट

Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 15 फिनाले में तेजस्वी और करण ने फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी. उनकी ये सिजलिंग परफॉर्मेंस देखकर लोग दंग रह गए.

Updated: January 30, 2022 10:39 PM IST

By Pooja Batra

Bigg Boss Grand Finale tejasswi prakash karan kundra sizzling romantic performance on rattan lamiyan
Bigg Boss Grand Finale tejasswi prakash karan kundra sizzling romantic performance

Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 15 के विनर (Bigg Boss 15 Winner) का नाम जानने के लिए लोग बेकरार हैं. घर के कंटेस्टेंट ने शो में अपने परफॉर्मेंस से जान डाल दी. निशांत भट्ट फिलहाल 10 लाख का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो चुके हैं. अब ट्रॉफी की रेस में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा ही बचे हैं. लोग अपनी अपनी पसंद से कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है. शो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड करते रहे.

Also Read:

फिनाले में तेजस्वी और करण ने फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी. उनकी ये सिजलिंग परफॉर्मेंस देखकर लोग दंग रह गए.

बता दें, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कई बार खुले आम शो में एक दूसरे से प्यार का इजहार कर चुके हैं. शो के अंदर ने दोनों से एक दूजे से शादी का वादा भी किया है. वहीं दोनों के परिवार वाले भी करण और तेजस्वी की जोड़ी पसंद कर रहे हैं. करण ने कहा था कि वे मार्च में शादी करेंगे. इन्हें साथ में इतना खुश देखकर लगता है कि उनकी ये बात सच होने वाली है.

बता दें, शो में दोनों के कई बार रोमांटिक मोमेंट्स देखने को मिले हैं. हालांकि कई बार उनकी लड़ाईयों को देखकर फैंस निराश हो जाते थे. उन्हें लगता था कि ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है. लेकिन हर बार दोनों एक दूसरे को मना लेते और उनके चाहने वाले चैन की सांस लेते.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 10:04 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 10:39 PM IST