Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने गले लगाकर दी तेजस्वी को प्यार की निशानी, एक्ट्रेस ने कहा Thank You- Video

Bigg Boss 15 Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Romance: बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan kundraa) के बीच प्यार आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में हाल ही में ये कपल फिर से रोमांटिक होता हुआ नजर आ रहा है.

Updated: January 20, 2022 4:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

tejasswi prakash karan kundra relationship photographers asked where is jiju she said wo abhi aa rhe hain
tejasswi prakash karan kundra relationship

Bigg Boss 15 Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Romance: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15(Bigg Boss 15) वें सीजन के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और घर के सारे सदस्य मिलकर फिनाले के टिकट को लेकर जमकर लड़ाई कर रहे हैं. शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए सभी सदस्य लगातार जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में शो में नया ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने घर से नॉमिनेट हो चुके सदस्य राजीव अदातिया को बतौर वाइल्डकार्ड फिर से शो में एंट्री दी है और साथ ही बिग बॉस ने घरवालों को तोहाफा दिया है कि वो कुछ देर अपने परिवारवालों के साथ कुछ समय बिता सकेंगे. ऐसे में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपने माता-पिता से तेजस्वी के बारे में बात की और वहीं तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने भी अपने परिवार से करण के बारे में पूछा और दोनों ही कपल को घरवालों की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में दोनों (Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Romance) का रोमांस देखने को मिला है.

Also Read:

आनेवाले एपिसोड में करण कुंद्रा तेजस्वी को सरप्राइज करते हुए उन्हे एक प्यारा सा हर्ट का लॉकेट पहनाते हैं, जिसे देखकर तेजस्वी बेहद भावुक हो जाती हैं औऱ उनके हाथों को पकड़ कर शुक्रिया कहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी जब रश्मि देसाई के पास बैठी होती हैं तो करण उन्हें बुलाकर दूर ले जाते हैं और चेन देते हैं. जिसे देखकर तेजस्वी खुश हो जाती हैं और वो बोलती हैं कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है.


तब तेजस्वी करण के गले लगकर चेन के लिए थैक्यू बोलती हैं और कहती हैं कि अब तुम इसे मुझे पहनाओ। जिसके बाद करण तेजस्वी को वो चेन पहनाते हैं। उस वक्त रश्मि भी मौजूद रहती हैं. वीडियो देखकर तो यही लगता है कि ये कपल आने वाले दिनों में अपने रिश्ते को लेकर आगे बढ़ने वाला है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते में जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन अब आखिरकार ये रिश्ता पटरी पर आता हुआ दिख रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 4:02 PM IST

Updated Date: January 20, 2022 4:02 PM IST